पटना में सीएससी सेंटर पर “घर तक फाइबर” कार्यक्रम की पूर्व संध्या पर जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। इसके साथ हीं सीएससी की अन्य सेवाओं की शुरुआत की गई।
इन सेवाओं की शुरुआत करते हुए विधानसभा में प्रतिपक्ष के मुख्य सचेतक और स्थानीय विधायक अरुण कुमार सिन्हा ने कहा कि भारत सरकार की यह सारी योजनाएं क्रांतिकारी योजनाएं हैं। इन योजनाओं से शहरी और ग्रामीण लोगों को काफी फायदा मिलेगा। उन्होंने कहा कि “घर तक फायबर” योजना के तहत ग्रामीणों को मुख्य धारा से जुड़ने का मौका मिलेगा।
उन्होंने सीएससी के कार्यों की प्रशंसा की और सीएससी सेन्टर संचालिका मीनू श्रीवास्तव के द्वारा निर्मित फेस मास्क का नि:शुल्क वितरण किया। सीएससी के वरिष्ठ प्रबंधक मुदित मणि ने बताया की बिहार के सभी सीएससी सेन्टर पर इस कार्यक्रम को प्रसारित किया जाएगा जहाँ स्थानीय लोगों की भागीदारी रहेगी।
विडियो देखें