खोदावंदपुर/बेगूसराय:- विगत दिनों रुक- रुककर हो रहे बारिश के कारण क्षेत्र के कई घरों व दुकानों में पानी घुस गया है. जलजमाव के कारण खोदावंदपुर पंचायत के वार्ड नौ में दो परिवारों का ईट खपरैल का घर धाराशायी हो गयी.जिससे घरवालें दूसरे के घरों में रहने को विवश हैं.
इसकी जानकारी देते हुए वार्ड सदस्य संजू देवी ने बताया कि वार्ड नौ के मसोमात रामदुलारी देवी एवं बलराम महतो का पुत्र पंकज कुमार का ईट खपरैल का घर गिर गया है.जिससे लाखों मूल्य की संपत्ति क्षति हो गयी है. उन्होंने बताया कि दोनों परिवार काफी गरीब हैं, जो मजदूर कर बाल बच्चों का भरण पोषण करते हैं.
पीड़िता सुमन कुमारी ने बताया कि इस घटना में घर में रखें अनाज, कपड़ा, बर्तन, जलावन समेत लाखों मूल्य की संपत्ति क्षति हो गयी है. तथा कहा कि आजतक मुझे न तो आवास योजना का लाभ मिला है और न ही राशन का, इससे दोनों परिवारों को काफी दिक्कतें होती रहती है.
वहीं समाजसेवी धर्मेन्द्र कुमार, सरोज कुमार व सुरेन्द्र महतो ने बारिश के कारण धाराशायी क्षतिग्रस्त घर को जांच पड़ताल कर उचित मुआवजा देने की मांग सरकार एवं उच्चाधिकारियों से की है. ताकि गरीब दोनों परिवार को मदद मिल सकें.
अभिषेक सिन्हा की रिपोर्ट