गीता चांटिंग तथा इण्टर हाउस विज्ञान मॉडल मेकिंग प्रतियोगिता” का हुआ आयोजन
BIHAR PATRIKA (बिहार पत्रिका) :: बदलाव का पथिक
Bihar News In Hindi BIHAR PATRIKA
आज दिनांक 26 अक्टूबर 2019 को छोटा गोविंदपुर स्थित विवेक विद्यालय के अभिव्यक्ति सभागार में ” गीता चांटिंग ” प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इस प्रतियोगिता में कक्षा 2 से 12 तक के कुल 44 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया कार्यक्रम की आयोजक आर्ट्स संकाय की शिक्षिका रूपम सिंह ने बताया की इस प्रतियोगिता को कुल 3 भागो में बांटा गया, जिसमे “ग्रुप ए” में कक्षा 2 से 5 तक के प्रतिभागी, “ग्रुप बी” में कक्षा 6 से 8 तक के प्रतिभागी, तथा “ग्रुप सी” कक्षा 9 से 12 तक के प्रतिभागियों ने भाग लिया