गीता चांटिंग तथा इण्टर हाउस विज्ञान मॉडल मेकिंग प्रतियोगिता” का हुआ आयोजन

गीता चांटिंग तथा इण्टर हाउस विज्ञान मॉडल मेकिंग प्रतियोगिता” का हुआ आयोजन
आज दिनांक 26 अक्टूबर 2019 को छोटा गोविंदपुर स्थित विवेक विद्यालय के अभिव्यक्ति सभागार में ” गीता चांटिंग ” प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इस प्रतियोगिता में कक्षा 2 से 12 तक के कुल 44 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया  कार्यक्रम की आयोजक आर्ट्स संकाय की शिक्षिका रूपम सिंह ने बताया की इस प्रतियोगिता को कुल 3 भागो में बांटा गया, जिसमे “ग्रुप ए” में कक्षा 2 से 5 तक के प्रतिभागी, “ग्रुप बी” में कक्षा 6 से 8 तक के प्रतिभागी, तथा “ग्रुप सी” कक्षा 9 से 12 तक के प्रतिभागियों ने भाग लिया

प्रतियोगिता में “ग्रुप ए” से कक्षा 5वी से सुमन कुमारी सिंह को प्रथम एवं वैदेही कुमारी को द्वितीय तथा कक्षा चतुर्थ से सुष्मिता कुमारी को तृत्तीय स्थान प्राप्त हुआ | “ग्रुप बी” से कक्षा 8वी से भावना कुमारी को प्रथम, कक्षा 7वी से राखी मुंडा एवं कक्षा 6 से अंजलि सिंह को द्वितीय तथा कक्षा 8वी से अंजलि कुमारी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ | और “ग्रुप सी” से निखिल दुबे को प्रथम, अंकित दुबे को द्वितीय तथा अंकिता पांडेय को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ |
वही दूसरी ओर विद्यालय के भौतिकी प्रयोगशाला में प्राइमरी शिक्षिका झूमा मुख़र्जी के मार्गदर्शन में “इण्टर हाउस विज्ञान मॉडल मेकिंग” प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमे वर्ग 3 से 12वी तक के 24 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया, जिसमे “ग्रुप ए” से ग्रीन हाउस के अविनाश कुमार (वर्ग-5) एवं सुमित शर्मा (वर्ग-5) को विजेता तथा रेड हाउस की अनिशा कुमारी (वर्ग-5) एवं राज कुमार (वर्ग-5) को उपविजेता , “ग्रुप बी” से येलो हाउस के कुणाल भट्ट (वर्ग 8) एवं शैल सिंह (वर्ग 8) को विजेता तथा ब्लू हाउस की काव्या सिंह (वर्ग 7) एवं अंश कुमार (वर्ग 7) को उपविजेता तथा “ग्रुप सी” से ब्लू हाउस के अमन राज (वर्ग 12) एवं अंकिता कुमारी (वर्ग 12) को विजेता तथा रेड हाउस की अदिति कुमारी (वर्ग 9) एवं अमीषा कुमारी (वर्ग 9) को उपविजेता घोषित किया गया |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *