गया – चन्दौती मोड़ के पास महावीर काॅलोनी में खुली रेणुका ग्लोबल स्कूल की नयी शाखा

बिहार पत्रिका/विंजय कुमार गया

ज्ञान की भूमि गया में रेणुका ग्लोबल स्कूल की नयी शाखा का विधिवत उद्घाटन हुआ। देश के कई राज्यों में संचालित GIIT ग्रुप की नयी शाखा रेणुका ग्लोबल स्कूल चन्दौती मोड़, महावीर काॅलोनी में शुरू हुआ है। स्कूल का उद्घाटन पलामू के सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी महेश मिश्रा और बार काउंसिल के सदस्य कमलदेव पाण्डेय ने संयुक्त रूप से फीता काटकर और नारियल फोड़ कर किया।

उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए महेश मिश्रा ने कहा कि बच्चों के लिए शिक्षा बहुत ही जरूरी है। शिक्षा से ही संस्कार आता है। इस क्षेत्र में रेणुका ग्लोबल स्कूल खुलने से स्थानीय लोगों को निश्चित तौर पर लाभान्वित करेगा और इस इलाके में अपनी अमिट छाप छोड़ेगा। यहां गरीब निर्धन बच्चों को भी शिक्षा देकर उनके कैरियर को एक मुकाम देने का कार्य करेगा।

वहीं कमलदेव पाण्डेय ने कहा कि लोग पूरी तरह से डिजिटल होते जा रहे हैं पर सबसे जरुरी चीज अभी भी प्राथमिक शिक्षा है यह हर हाल में उत्तम होना चाहिए रेणुका ग्लोबल स्कूल की शाखायें देश के कई राज्यों में पूर्व से काम कर रही है, और इसकी शाखा गया के महावीर काॅलोनी में में खुलना निश्चित तौर पर यहां के लोगों के लिए गौरव की बात है।
समारोह को संबोधित करते हुए रेणुका ग्लोबल स्कूल के स्थानीय निदेशक उमाशंकर ने कहा कि यह इस क्षेत्र का बिलकुल अलग तरह का स्कूल होगा जो समाज के पिछड़े वर्ग को लोगों को निःशुल्क शिक्षा देने का भी प्रयास किया जायेगा।

संस्थान के सीईओ मधुप मणि “पिक्कू” ने कहा कि हमारी शाखाएं जो विभिन्न राज्यों में संचालित है उनके माध्यम से गरीब और जरूरतमंदों को निशुल्क शिक्षा भी दी जाती है। उन्होंने कहा कि ये स्कूल व्यवसायिक तौर पर नहीं चलाया जा रहा बल्कि सामाजिक सेवा के भाव को रखकर चलाया जा रहा है।। यही कारण है कि जहां भी विद्यालय है वहां स्थानीय लोगों का भरपूर सहयोग मिलता रहा है।

समारोह को मुख्य रूप से जीआईआईटी ग्रुप के निदेशक बोर्ड के सदस्य ब्रजेश बिहारी, तकनीकी उपनिदेशक सत्येन्द्र कुमार, मुख्य सेल्स अधिकारी संदीप सिन्हा, आरजीएस के सेल्स आफिसर सहजा कुमार, फ्रेंचाइजी टीम के नवनीत सिन्हा, शंकर प्रसाद आदि ने सम्बोधित किया।
उद्घाटन समारोह में स्थानीय स्कूल के आशीष, चन्दन, अनामिका, प्रीति और यास्मीन प्रवीण आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment