गया अनुग्रह नारायण मेडिकल कॉलेज बना चर्चा का विषय गलत ऑपरेशन का है कारण।

संतोष कुमार की रिपोर्ट- गया अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल चिकित्सकों की अदभुत कारनामा। एकबार फिर चर्चा का विषय बन गया है। परईया प्रखण्ड निवासी भुवनेश्वर प्रसाद यादव अपने हाइड्रोसिल का ऑपरेशन कराने के लिए बीते सोमवार को अस्पताल में भर्ती हुए थे। यहां सर्जरी विभाग के चिकित्सक डॉ. एस के रंजन ने उसके हाइड्रोसिल का ऑपरेशन करने के बजाय उसके दाऐं पैर का ऑपरेशन कर दिया। मंगलवार की सुबह ऑपरेशन के बाद जब मरीज को होश आया तो वह अपनी स्थिति को देख हैरान हो गया।

मरीज का कहना है कि ऑपरेशन के दौरान सुन्न का इंजेक्शन लगाने के बाद हमे कुछ पता ही नहीं चला और चिकित्सक उसके पैर का ऑपरेशन कर दिया।

घटना की जानकारी के बारे में एएनएमएमसीएच के वरीय अधीक्षक डॉ. विजय कृष्ण ने अपने चिकित्सकों का बचाव करते हुए कहा कि मरीज के हाइड्रोसिल के ऑपरेशन से ज़्यादा ज़रूरी उसके पैर का ऑपरेशन था क्यूँकि उसके पैर में सूजन था और इसके वजह से ईनफेकशन फैल सकता था। मैं उसके बाद मरीज के परिजन अस्पताल में हल्ला गुल्ला एवं हंगामा करने लगे। परिजनों ने बताया कि हम उन्हें हॉस्पिटल में हाइड्रोसील की ऑपरेशन कोले भर्ती कराया था ।पर डॉक्टरों नर उसे पैर का ऑपरेशन कर दिया।

Related posts

Leave a Comment