गौतम गंभीर हुए कोरोना के शिकार, संपर्क में आए लोगों से की टेस्ट करवाने की अपील

पूर्व भारतीय क्रिकेटर और पूर्वी दिल्ली से बीजेपी सांसद गौतम गंभीर कोरोना संक्रमित हो गए हैं। सांसद गौतम गंभीर ने ट्वीट कर कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी। साथ ही उन्होंने अपील की है कि उनके राब्ते में आए लोग टेस्ट करवा लें।

उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि ‘हल्के लक्षण दिखने के बाद, मैंने कोरोना टेस्ट करवाया था और मैं कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं। मैं संपर्क में आए सभी लोगों से टेस्ट करवाने की अपील करता हूं।’

फिलहाल गौतम गंभीर ने खुद को आइसोलेट कर लिया है। गंभीर ने साल 2019 में पूर्वी दिल्ली सीट से चुनाव लड़ा था और ऐतिहासिक जीत हासिल की थी। इसके बाद से वह राजनीति में सक्रिय हैं। पिछले कुछ समय से गौतम गंभीर सियासी और कमेंटेटर के तौर पर काफी एक्टवि हैं। इसके साथ 2022 के आईपीएल में पहली बार हिस्सा ले रही लखनऊ टीम ने उन्हें मेंटर बनाया है। लखनऊ सुपर जायंट्स टीम के मेंटर की भूमिका में नजर आएंगे। इससे पहले भी वे भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चल रही सीरीज को लेकर लगातार अपनी बात रख रहे थे। इसके अलावा, पूर्व भारतीय क्रिकेटर कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ भी खेल चुके है और दो बार इस टीम कप्तान रहे हैं।

Related posts

Leave a Comment