गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर रिलीज हुआ “पिया मिलन चौराहा”का फर्स्ट लुक

भोजपुरी फिल्मों के चॉकलेटी सुपर स्टार प्रदीप पांडेय चिंटू की देशी लभ स्टोरी से सजी महान पारिवारिक फ़िल्म “पिया मिलन चौराहा”का फर्स्ट लुक आज राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर सोशल मीडिया के विभिन प्लेटफॉर्म पर आउट कर दिया गया है।फर्स्ट लुक आउट होते भोजपुरी फिल्मों के देखने वाले करोड़ो फैन्स फ़िल्म को लेके अपनी प्रक्रिया जाहिर कर रहे है।

रत्नाकर कुमार प्रस्तुत व गढ़ी माई मुबीज के बैनर तले बनी फिल्म के फर्स्ट लुक में प्रदीप पांडेय चिंटू और अभिनेत्री मनीषा यादव एक दूसरे को गुलाल लगाते रोमांटिक मूड में नज़र आ रहे है और पोस्टर के बैकग्राउंड भीड़ को दर्शा रहा है जहाँ लोग गुलाल उड़ाते दिख रहे है।फ़िल्म का पोस्टर देख कर ऐसा ज्ञात हो रहा कि फ़िल्म पूरी रोमांटिक पैटर्न पर बनी है।

फ़िल्म के फर्स्ट लुक रिलीज होने पर प्रदीप पांडेय चिंटू कहते है कि फ़िल्म पूरी तरह से दर्शको को गुड फील का ऐहसास करायेगी।सबसे उल्लेखनीय यह को वर्ष की हमारी यह पहली फ़िल्म है जिसका फर्स्ट लुक रिलीज हुआ है।इसके लिए मैं काफी एक्साइटेड हूँ।लालाजी यादव द्वारा लिखित ,निर्मित तथा निर्देशित फिल्म को लेकर वे कहते है कि यह हमारी निर्देशन की पहली फ़िल्म है इसको बनाने के लिए हमने कोई कसर नही छोड़ा।हर एक एक दृश्य को बड़ी ही बारीकी पूर्वक फिल्माया हूं । फ़िल्म की कहानी आज से कुछ साल पहले हुए रियल सच्ची घटनाओ पर केंद्रित है।

बरहाल फ़िल्म में मुख्य भूमिकाओं में प्रदीप पांडेय चिंटू,मनीषा यादव,देव सिंह,अमित शुक्ला,अवधेश मिश्रा व अन्य है।फ़िल्म को संगीत से सजाया है संगीतकार साजन मिश्रा,मुन्ना दुबे, गीत लाल जी यादव,मुन्ना दुबे ,उमलाल यादव,छायांकन विजय आर पांडेय,उत्तम आर्यल,संकलन बंदे प्रसाद,कला नजीर शेख़,कार्यकारी निर्माता आशीष दुबे,मार्केटिंग हेड विजय यादव व प्रचारक सोनू निगम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *