नई दिल्ली, म्यूजिक डायरेक्टर ए. आर. रहमान ने कहा है कि बॉलीवुड में उनके बारे में झूठी अफवाहें फैलाने वाला एक गिरोह है, जिसके कारण उन्हें काम मिलने में अड़चन आ रही है। रहमान की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के पिछले महीने आत्महत्या करने के बाद बॉलीवुड में ‘इनसाइडर और आउटसाइडर’ को लेकर बहस छिड़ी हुई है। सुशांत सिंह राजपूत और संजना सांघी अभिनीत हालिया फिल्म दिल बेचारा का म्यूजिक ए. आर. रहमान ने किया है।
मैं अच्छी फिल्मों को ना नहीं कहता
रेडियो मिर्ची पर एक बातचीत में ए. आर. रहमान से पूछा गया था कि वे तमिल फिल्मों की तुलनात्मक में कम हिंदी फिल्में क्यों करते हैं। तब उन्होंने कहा, ‘मैं अच्छी फिल्मों को ना नहीं कहता, लेकिन मुझे लगता है कि एक गैंग है, जो मेरे बारे में गलतफहमी के कारण कुछ गलत अफवाहें फैला रहा है।इसलिए जब मुकेश छाबड़ा मेरे पास आए तो मैंने उन्हें दो दिन में चार गाने दिए. उन्होंने मुझ से कहा, ‘सर, कई लोगों ने कहा कि उनके पास मत जाओ। उन्होंने मुझे कई किस्से सुनाए।’ मैंने सुना है और मुझे एहसास हुआ और अब मुझे समझ में आया क्यों मुझे कम हिंदी फिल्मों में काम मिल रहा है और अच्छी फिल्में मेरे पास क्यों नहीं आ रही हैं। मैं कम फिल्में कर रहा हूं, क्योंकि मेरे खिलाफ काम करने वाला एक पूरा गिरोह है, बिना यह जाने कि वे कितना नुकसान कर रहे हैं।’
मैं भाग्य में विश्वास करता हूं
रहमान ने कहा, ‘लोग मुझे काम करते देखना चाहते हैं, लेकिन लोगों का गिरोह एक है जो ऐसा होने नहीं दे रहा है।मैं भाग्य में विश्वास करता हूं, और मैं मानता हूं कि सब कुछ भगवान से आता है। इसलिए मैं अपने पास आई फिल्में कर रहा हूं लेकिन मेरे आने के लिए सभी का स्वागत है।एआर रहमान ‘स्वदेस’, ‘दिल से’, ‘गुरु’, ‘रॉकस्टार’ जैसी फिल्मों के गानों के लिए जाने जाते हैं।
साभार