गढ़वा – सोलह पंचायतों के 103 गांवों में पिछड़ा वर्ग सर्वेक्षण का कार्य 22 अगस्त से हुआ प्रारंभ।

संवाददाता-विवेक चौबे

गढ़वा : जिले के कांडी प्रखंड के सभी सोलह पंचायतों के 103 गांवों में पिछड़ा वर्ग सर्वेक्षण का कार्य 22 अगस्त से प्रारंभ कर दिया गया। जिसको लेकर गुरुवार को बीडीओ गुलाम समदानी की अध्यक्षता में प्रखंड कार्यालय के सभागार में बैठक किया गया। जिसमें पंचायत सेवक, रोजगार सेवक, स्वयं सेवक व प्रेरक शामिल हुए। बीडीओ ने उपस्थित सर्वेक्षणकर्ताओं को जानकारी देते हुए बताया कि झारखंड सरकार की ओर से कराया जा रहा है। एनेक्सचर 1 व एनेक्सचर 2 के परिवारों का सर्वेक्षण कर एक सप्ताह के अंदर सर्वे रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि सभी धर्मों के पिछड़ी जातियों के सर्वे में परिवार के सभी सदस्यों का शैक्षणिक योग्यता व पेशा से संबंधित सर्वे रिपोर्ट तैयार करना है। बीडीओ ने बताया कि प्रखंड के सभी 103 गांवों में एक-एक प्रगणक, प्रखंड में तीन प्रेरक व सभी पंचायतों में एक-एक नोडल पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किये गए है। इसके अलावे सुपर नोडल पदाधिकारी प्रखंड में बीडीओ खुद रहेंगे।मौके पर- पंचायत सेवक सुनील गुप्ता, बिपिन बिहारी सिंह, रोजगार सेवक राजेश शुक्ला, बीरेंद्र गुप्ता, स्वयं सेवक- जयपाल रवि, राकेश कुमार, अनिल कुमार, सविता देवी, कमलेश सिंह, सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment