गबन का आरोप बेबुनियाद, राशि वापस मांगना न्यायोचित नहीं

बिहार पत्रिका शिव कुमार ओझा, उपेंद्र कुमार यादव की रिपोर्ट

औरंगाबाद। औरंगाबाद जिले के ओबरा के कारा मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक को विभिन मदो के तहत लगभग 20 लाख रुपया लौटाने का निर्देश दिया गया है।

शिक्षा विभाग के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी के द्वारा इस से संबंधित निर्देश पत्र के माध्यम से दिया गया है इस पर प्रधानाध्यापक कमलेश कुमार ने उक्त राशि लौटाने से सम्बंधित दिए गए आदेश को वापस लेने की मांग की गई है प्रधानाध्यापक ने पत्र के माध्यम से कहा है कि जिस राशि को बैंक ड्राफ्ट के माध्यम से जमा करने का निर्देश दिया गया है जो न्यायोचित नही है।

कमलेश कुमार ने कहा कि उन पर राशि गबन करने का भी आरोप लगाया है जो बेबुनियाद मनगढ़ंत और भ्रामक है। कमलेश कुमार ने बताया कि पूर्व की जांच के अनुसार वह आरोपमुक्त होने योग्य है। इस लिए जो राशि लौटाने से संबंधित जो निर्देश दिया गया है उसे वापस लिया जाए।

प्रधानाध्यापक ने कहा कि 2010 के अप्रैल महीने में मुझे उत्क्रमित मध्य विद्यालय नावाडीह का प्रभार विषम परिस्थिति में दिया गया था। जहाँ विकास कार्य बाधित था। उन्होंने कहा कि “उस स्कूल में मैने अपनी मेहनत से विकास का काम किया है। मुझे प्रभार लेने से पहले उस स्कूल में मात्र दो कमरे हुआ करते थे। लेकिन हमने वहा पर दस कमरों का निर्माण कराया। जिसको लेकर आरोप लगाया जा रहा है। कोई ब्यक्तिगत दुश्मनी निकाल रहा है मुझ से और मेरे खिलाफ में विभिन नामो से कंपलेन कर मुझे फसाने का प्रयास किया जा रहा है।”

कमलेश कुमार ने कहा कि “जो मुझ पर पैसा गबन करने का आरोप लगाया गया है उसकी उच्च सतरीय जांच की जाए और मुझे इंसाफ दिलाया जाए।” कमलेश कुमार ने कहा कि मैने इस बात की जानकारी जिला पदाधिकारी औरंगाबाद को उनके मेल पर भी दिया है। अभी कमलेश कुमार वर्तमान में कारा मध्य विद्यालय ओबरा के प्रधानाध्यापक है और बच्चों के बीच मे इनकी छबि काफी अच्छी है।

अब सवाल यह उठता है कि पूरे भारत मे लॉक डाउन है और यह मामला 2010 से 2012 के बीच का बताया जाता हैं तो इतने दिनों के बाद लॉक डाउन की स्थिति में जिस समय सभी सरकारी या गैर सरकारी स्कूल बंद है तो नोटिस भेज तीन दिनों के अंदर 20 लाख रुपया जमा करने का आदेश निकालने का क्या तात्पर्य है।

देखें विडियो

खबरों से रहिये अपडेट।

लाॅगिन करें

https://biharpatrika.in

https://bharatpostlive.com

Join our whatsapp group

बिहार पत्रिका

https://chat.whatsapp.com/LYcWCGtvXD1…

भारत पोस्ट

https://chat.whatsapp.com/Ev8BoogCUOT…

Join our Facebook group

https://www.facebook.com/groups/50080…

Like our FB Page

https://www.facebook.com/biharpatrika/

YouTube Channel Link

https://www.youtube.com/channel/UCEuD…

Plz Subscribe & press bell icon for any updates of channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *