https://twitter.com/g20org/status/1640004341372424192?s=20
भारत में सबसे पुराने शिपयार्ड के घर में होगी बैठक
भारत में सबसे पुराने शिपयार्ड का घर कहलाने वाले यानि विशाखापट्नम शहर में ये बैठक होगी। इस बैठक में विभिन्न बुनियादी ढांचा निवेश पहलुओं के वित्तपोषण को अनलॉक करने के तरीकों का पता लगाएगी।
समग्र विकास के लक्ष्यों को पूरा करने पर होगा ध्यान
ज्ञात हो, इस बैठक में भविष्य के शहरों के निर्माण की दिशा में होने वाले निवेश को बढ़ावा देने और समग्र विकास के लक्ष्यों को हासिल करने पर ध्यान दिया जाएगा।
सभी सदस्य देश अपने अनुभवों को करेंगे साझा
इसके लिए सभी सदस्य देश अपने अनुभवों को साझा करेंगे। साथ ही सामूहिक भागीदारी पर भी मंथन करेंगे। यह दो दिवसीय बैठक भारत की वार्षिक G20 की अध्यक्षता का एक हिस्सा होगी जो सिंतबर में नई दिल्ली में शिखर स्तरीय बैठक के साथ समाप्त होगी।
पहली G20 इंफ्रास्ट्रक्चर वर्किंग ग्रुप की बैठक पुणें में हुई थी सम्पन्न
ज्ञात हो, पहली G20 इंफ्रास्ट्रक्चर वर्किंग ग्रुप की बैठक पुणे में जनवरी में आयोजित की गई थी। केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर विशाखापट्टनम में एक प्रेस वार्ता को संबोधित भी करेंगे।