G20 बैंकिंग क्लब के छात्रों ने रचा इतिहास

G20 Banking club के नाम से प्रसिद्ध संस्थान के छात्रों ने एक बार फिर से बैंकिंग परीक्षा में अपनी सफलता का परचम लहराया …

हाल ही में IBPS द्वारा जारी प्रकाशित परिणाम में #G20_banking_club के कुल 14 छात्रों का चयन Ibps में हुआ…

संस्थान के मेंटर शशि रंजन सिंह ने कहा कि संस्थान छात्रों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध करवाने में प्रयासरत रहा है। संस्थान के द्वारा उपलब्ध कराया जा रहा सेट प्रैक्टिस एक बेमिसाल परिणाम दे रहा है ,यहां से सेट प्रैक्टिस करने वाले छात्र बैंकिंग में अपनी बढि़या पहचान बना रहे हैं। छात्रों को बेहतर परिणाम देने पर उन्होनें बधाई दी ।

छात्रों ने परीक्षा में सफलता का श्रेय संस्थान के प्रबंधक वर्ग, अविश्वसनीय सेट प्रैक्टिस तथा संस्था द्वारा उपलब्ध कराया जा बेहतर ग्रुप डिस्कशन को दिया

संस्था इन सभी छात्रों को दिनांक 06/04/2019 को सुबह 9:00 बजे सम्मानित करने जा रही हैं…

संस्था का मुख्य शाखा कंकड़बाग में तो इसकी दूसरी शाखा बोरिंग रोड में संचालित है..

सम्मान समारोह में आप सभी आमंत्रित हैं
निवेदक
#G20 बैंकिंग क्लब

जिन्हें सम्मानित किया गया
संजना सताक्षी india post payments bank

राम शंकर झा ग्रामीण बैंक po

विश्व रंजन इलाहाबाद बैंक po

गौतम झा sbi clerk

रुद्र अभिषेक canara bank

राहुल सिंह canara bank

अंकित गुप्ता bank of baroda

रवि राय bank of baroda

सुमंत सिंह bank of india

इसके अलावा अन्य

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *