G-20 Summit 2023: सिक्किम के गंगटोक में आज से शुरू होगी Business20 की बैठक, जानें क्या है खास ?

सिक्किम की राजधानी गंगटोक में आज गुरुवार 16 मार्च, 2023 से G20 के तहत बिजनेस-20 (B20) की बैठक शुरू होगी। इस संबंध में मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने कहा है कि इस बैठक के दौरान सिक्किम को जैविक खेती, पर्यटन, फार्मास्यूटिकल्स और नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में अपनी आर्थिक क्षमता दिखाने का अवसर मिलेगा।

सिक्किम के उद्यमियों को राज्य के बाहर अवसरों का पता लगाने के लिए एक मंच

उन्होंने यह भी कहा कि यह बैठक सिक्किम के उद्यमियों को राज्य के बाहर अवसरों का पता लगाने के लिए एक मंच प्रदान करेगी। इस बैठक को लेकर उन्होंने ये उम्‍मीद जताई कि इस बैठक से राज्य में पर्यटकों की रूचि बढेगी।

B20 की बैठक पूर्वोत्तर क्षेत्र में आयोजित चार B20 इवेंट्स में से तीसरी

भारत की G20 अध्यक्षता के तहत गंगटोक में होने जा रही B20 की बैठक पूर्वोत्तर क्षेत्र में आयोजित चार B20 इवेंट्स में से तीसरी होगी। B20 वैश्विक व्यापार समुदाय के साथ आधिकारिक G20 संवाद मंच है।

यह G20 के सबसे प्रमुख इंगेजमेंट ग्रुप में से एक

यह G20 के सबसे प्रमुख इंगेजमेंट ग्रुप में से एक है। बैठकों में चर्चा के आधार पर, अंतिम सिफारिशें भारत की G20 अध्यक्षता के तहत परिकल्पित किए जा रहे समग्र परिणामों का एक हिस्सा बनेंगी।

24 देशों के 50 विदेशी प्रतिनिधियों सहित 100 से अधिक प्रतिनिधि लेंगे भाग

आज गंगटोक में होने वाली बैठक में 24 देशों के लगभग 50 विदेशी प्रतिनिधियों सहित 100 से अधिक प्रतिनिधि भाग लेंगे। मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने यह भी कहा है कि G20 कार्यक्रम राज्य को इन क्षेत्रों में अपनी आर्थिक क्षमता प्रदर्शित करने का एक सुनहरा अवसर प्रदान करते हैं। आगे जोड़ते हुए उन्होंने इसे राज्य के लिए सामूहिक रूप से दुनिया के सामने आर्थिक ताकत पेश करने का एक दुर्लभ मंच बताया है।

संगठनों के प्रतिनिधियों और स्थानीय उद्यमियों से जुड़े B2B और B2G कार्यक्रम भी शामिल

B20 बैठक में सरकारी अधिकारियों, नीति निर्माताओं, व्यापारिक नेताओं, सीईओ, बहुपक्षीय संगठनों के प्रतिनिधियों और स्थानीय उद्यमियों से जुड़े B2B और B2G कार्यक्रम भी शामिल होंगे। आने वाले प्रतिनिधियों को सिक्किम की संस्कृति, व्यंजन, विरासत और प्राकृतिक सुंदरता का एक व्यापक अनुभव भी प्रदान किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *