जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव एजाज़ अहमद एवं भाकपा माले के गुरुदेव के नेतृत्व में फुलवारी शरीफ के नया टोला से हजारों की संख्या में आम जनों की भागीदारी के साथ नागरिकता संशोधन अधिनियम वापसी की मांग तथा देश में हो रहे महिलाओं पर अत्याचार तथा बलात्कार की घटनाओं के विरोध में शांतिपूर्वक बिहार बंद कराया गया ।
इस अवसर पर एजाज अहमद ने कहा कि नागरिकता संशोधन अधिनियम दरअसल भाजपा के हिडेन एजेंडा का अंग है और यह धर्म के विभेद के आधार पर बनाया गया संविधान के विरुद्ध अधिनियम है ।
इस अधिनियम के माध्यम से समाज में नफरत फैलाने की भाजपा की मंशा है और एनआरसी लाकर दलित , आदिवासी, पिछड़ों के साथ-साथ खानाबदोश के अधिकार को छीनने का एक सुनियोजित साजिश है ।इसके खिलाफ जाति, धर्म और समाज के सभी वर्गों के लोगों के द्वारा जनांदोलन आंदोलन खड़ा किया जा रहा है और इस काले कानून को वापस लिये जाने की मांग की जा रही है।आज का यह बिहार बंद आम जनता के सहयोग से पूरी तरह से सफल रहा।
इस अवसर पर फुलवारीशरीफ नागरिक मंच के कौशर खान,सलाउद्दीन मंसूरी, इश्तियाक अहमद, इरशाद अहमद,दानिश, तनवीर एआईएम के जिलाध्यक्ष मोहम्मद सोनू ,इमारत सरिया की भी सक्रिय भागीदारी रही।