पप्पू यादव और वामपंथी दल के समर्थक CAB और NRC के खिलाफ जाप के महासचिव एजाज़ अहमद बंद लेकर सड़क पर किया प्रदर्शन

जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव एजाज़ अहमद एवं भाकपा माले के गुरुदेव के नेतृत्व में फुलवारी शरीफ के नया टोला से हजारों की संख्या में आम जनों की भागीदारी के साथ नागरिकता संशोधन अधिनियम वापसी की मांग तथा देश में हो रहे महिलाओं पर अत्याचार तथा बलात्कार की घटनाओं के विरोध में शांतिपूर्वक बिहार बंद कराया गया ।

इस अवसर पर एजाज अहमद ने कहा कि नागरिकता संशोधन अधिनियम दरअसल भाजपा के हिडेन एजेंडा का अंग है और यह धर्म के विभेद के आधार पर बनाया गया संविधान के विरुद्ध अधिनियम है ।
इस अधिनियम के माध्यम से समाज में नफरत फैलाने की भाजपा की मंशा है और एनआरसी लाकर दलित , आदिवासी, पिछड़ों के साथ-साथ खानाबदोश के अधिकार को छीनने का एक सुनियोजित साजिश है ।इसके खिलाफ जाति, धर्म और समाज के सभी वर्गों के लोगों के द्वारा जनांदोलन आंदोलन खड़ा किया जा रहा है और इस काले कानून को वापस लिये जाने की मांग की जा रही है।आज का यह बिहार बंद आम जनता के सहयोग से पूरी तरह से सफल रहा।
इस अवसर पर फुलवारीशरीफ नागरिक मंच के कौशर खान,सलाउद्दीन मंसूरी, इश्तियाक अहमद, इरशाद अहमद,दानिश, तनवीर एआईएम के जिलाध्यक्ष मोहम्मद सोनू ,इमारत सरिया की भी सक्रिय भागीदारी रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *