पटना। राजद विधायक दल को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि राजद के सभी विधायक पूरी एकता और एकजुटता से चुनाव प्रचार मे लगें और राजद उमीदवार की जीत को पक्की करें। जीत हमारी होगी और कल मेरा है का संकल्प लें। राजद के पास मजबूत जनाधार है। हमारे नेता लालू प्रसाद जी करोड़ों लोगों के दिल की धड़कन बने हुए है। आप सब उनके संदेश,विचार को उनतक पहुचाएं और उनसे राजद उमीदवार को वोट देने को कहें। अपने संपर्क का उपयोग राजद उमीदवार को जिताने मे करें।
उन्होंने कहा कि आज लोकतंत्र खतरे मे है। संविधान पर हमले हो रहे है। मौलिक अधिकार को छीना जा रहा है। जनता तंग और तबाह हो रही है। महगाई चरम सीमा पर पहुँच चुकी है। अमीर और अमीर हो रहे हैं। गरीबों का बुरा हाल है। चुनिंदे उद्योगपतियों के हांथों देश की संपत्ति बेची जा रही है। तेजस्वी ने कहा कि राजद मुद्दे की राजनीति करती है। गरीब, गुरबे, अभिवंचित, अल्पसंख्यक को उनका अधिकार दिलाएगी। गरीब विरोधी, किसान विरोधी,अल्पसंख्यक विरोधी सरकार को राजद धूल चटाएगी।
हम और हमारे उत्साही जवान घर घर जा कर एनडीए सरकार के गरीब विरोधी नीति से अवगत कराएंगे। लोगों का दिल जीत कर उनका मत राजद उमीदवार के पक्ष मे दिलवाएंगे। नेता प्रतिपक्ष ने विधायकों से कहा कि वे समर्पित भाव से राजद के उमीदवारों को जिताने मे लगे और यह ठान ले कि हम ही जीतेंगे और कल हमारा है। बैठक को राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, संसदीय दल के अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी, विधायक आलोक कुमार मेहता एवं विधायक भाई बीरेंदर ने भी संबोधित किया और विधायकों को चुनाव मे अपनी भागीदारी को बढ़ाने के लिये कई टिप्स भी दिए।
श्वेता / पटना