पटना 14 अप्रैल 2020
अखिल भारतीय कायस्थ महासभा, बिहार प्रदेश के उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता अतुल आनंद “सन्नू” ने फारवर्ड क्लास के निम्नवर्गीय एवं निम्न मध्यम वर्गीय लोगों तथा अति सूक्ष्म, सूक्ष्म एवं लघु कारोबार से जुड़े लोगों, सहायता के लिए केंद्र एवं राज्य सरकार से विशेष रूप से सोचने एवं उन्हें राहत पहुंचाने की मांग की है।
श्री सन्नू ने कहा कि समाज में असंख्य ऐसे लोग हैं जिनके पास न बीपीएल कार्ड है, न जन धन खाता, ना आयुष्मान योजना कार्ड और ना हीं उज्जवला योजना का गैस। और जिनके पास ये सब नहीं है उनके हालात कैसे हैं, इस बारे में कौन सोचेगा ? ये एक यक्ष प्रश्न है जिसपर गंभीरता से विचार की जरुरत है, सरकार एवं सामर्थ्यवान दोनों के द्वारा। समाज में इस तरह के बहुत लोग हैं जो लॉक डाउन की वजह से पीड़ित हैं पर समाज में लोक- लाज की वजह से कुछ कह नही पाते तथा न ही सहायता की गुहार लगा पाते हैं।
अति सूक्ष्म, सूक्ष्म एवं लघु कारोबार से जुड़े लोग जिनकी रोज के होने वाले व्यवसाय से जीविका चलती थी, की हालत कोरोना जैसी महामारी के वजह से हुए लाॅक डाउन के कारण पतली होती जा रही है तथा वे आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं । इसपर भी गंभीर रूप से विचार की जरुरत है केन्द्र एवं राज्य सरकार दोनों के द्वारा। श्री सन्नू ने सरकार से ऐसे लोगों को चिन्हित कर उनकी सहायता के लिए ठोस एवं कारगर उपाय करने की मांग की है। साथ ही समाज के सामर्थ्यवान लोगों से अपील की है कि वो अपने आस पास रहने वाले ऐसे लोगों को चिन्हित कर यथासंभव उनकी सहायता करें।