पटना- वार्ड 42 में हो रहा है सेनेटाइजेशन, पार्षद खुद उपस्थित होकर करा रहे हैं सेनेटाइज

कदमकुआं थानांतर्गत लंगरटोली मुहल्ले में व्यापक स्तर पर सेनेटाइजेशन की प्रक्रिया जारी है। कोरोना महामारी के दूसरे लहर में कदमकुआं थाना के विभिन्न क्षेत्रों में कोरोनाग्रस्त लोगों की संख्या में अभूतपूर्व बढ़ोतरी हुई है। फिलहाल यह अपने खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। वार्ड नंबर 42 के अधिकांश घरों में कोरोना प्रवेश कर चुका है। स्थिति की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए पटना नगर निगम ने आज सुबह आठ बजे से ही सेनेटाइजेशन कार्य प्रारंभ कर दिया है।

पार्षद कैलाश प्रसाद यादव ने खुद मोर्चा संभालते हुए अपने देख रेख में एक – एक घर को सेनेटाइज करवाया। दोपहर में भी में भी सेनेटाइज किया गया। स्थानीय लोंगो का कहना है कि आज के इस दौर में जब अधिकांश नेतागण भ्रष्टाचार के आकंठ में कंठ तक डूबे हुए हैं और खुद की सुरक्षा में संलिप्त है, वहीं बिल्कुल साफ सुथरे छवि वाले कैलाश दिन रात अपने क्षेत्र के लोगों की सेवा में लगे हुए हैं। लोगों ने बताया कि जब भी कोई समस्या आती है पार्षद कैलाश तुरन्त आगे बढ़कर मदद करने पहुंच जाते हैं। महामारी के इस दौर में यह एक सराहनीय पहल है।

बातचीत के दौरान पार्षद ने बताया की कोरोना की समस्या काफी गंभीर हो गई है। पटना नगर निगम के चेयरपर्सन सीता साहू के आदेश पर यह सेनेटाइजेशन कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में सेनेटाइजेशन का कार्य आगे भी जारी रहेगा।

Related posts

Leave a Comment