पटना। यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर पूर्व मध्य रेल द्वारा सहरसा एवं दरभंगा से अमृतसर के लिए एवं दानापुर से सिकंदराबाद के लिए एक एक जोड़ी स्पेशल टे्रन (वन ट्रिप) का परिचालन किया जायेगा। गाड़ी संख्या 05577 सहरसा अमृतसर एक्सप्रेस स्पेशल सहरसा से 6 जुलाई को 08.45 बजे प्रस्थान कर 7 जुलाई को 17.00 बजे अमृतसर पहुंचेगी।
वापसी में 05578 अमृतसर सहरसा एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन अमृतसर से 8 जुलाई को 06.35 बजे प्रस्थान कर 9 जुलाई को15.25 बजे सहरसा पहुंचेगी। यह स्पेशल ट्रेन अप एवं डाउन दिशा में सहरसा और अमृतसर के बीच खगडिय़ा,बरौनी, हाजीपुर, सोनपुर, लुधियाना, फिल्लौर, फ गवारा, जलंधरसिटी एवं व्यास स्टेशनों पर रुकेगी। गाड़ी संख्या 05211 दरभंगा अमृतसर एक्सप्रेस स्पेशल दरभंगा से 6 जुलाई को 17.20 बजे प्रस्थान कर 8 जुलाई को 1.45 बजे अमृतसर पहुंचेगी।
वापसी में गाड़ी संख्या 05212 अमृतसर दरभंगा एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन अमृतसर से 8 जुलाई को 19.15 बजे प्रस्थान कर 10 जुलाई को 02.55 बजे दरभंगा पहुंचेगी। यह स्पेशल ट्रेन अप एवं डाउन दिशा में दरभंगा और अमृतसर के बीच लहेरियासराय, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर,बापूधाम मोतिहारी, नरकटियागंज, हरिनगर, बगहा, कप्तानगंज, गोरखपुर, जलंधर सिटी एवं व्यास स्टेशनों पर रुकेगी।
गाड़ी संख्या 03253 दानापुर बेंगलूरु एक्सप्रेस स्पेशल दानापुर से 7 जुलाई को 18.10 बजे प्रस्थान कर 9 जुलाई को 18.20 बजे सर एम. विश्वेशवरैय्या टर्मिनल बेंगलूरु पहुंचेगी। वापसी में गाड़ ी संख्या 03254 बेंगलूरु दानापुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन सर एम विश्वेशवरैय्या टर्मिनल बेंगलूरु से 10 जुलाई को 07.50 बजे प्रस्थान कर 12जुलाई को 8 बजे दानापुर पहुंचेगी । यह स्पेशल ट्रेन अप एवं डाउन दिशा में दानापुर और सर एम विश्वेशवरैय्या टर्मिनल बेंगलूरु के बीच आरा, बक्सर, पं.दीनदयाल उपाध्याय जं., प्रयागराज छिवकी, सतना, जबलपुर, इटारसी, नागपुर, बल्लारशाह, वारंगल, विजयवाड़ा, पेरम्बूर, काटपाडी, जोरलपेट्टै एवं कृष्णराजपुरम स्टेशनों पर रुकेगी ।