नेता जी पर आधारित चित्रांकन पुस्तिका का निःशुल्क वितरण समारोह

रविवार को भारतीय शिक्षण मंडल के 54 वाँ स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर नेताजी सुभाष चंन्द्र बोस के जीवन वृृत पर आधारित चित्रांकन पुस्तिका का निःशुल्क वितरण समारोह का आयोजन गीतांजली मंडल, आशोचक, पटना में किया गया।

इस कार्यक्रम में पटना के जाने-माने शिक्षाविद् समिल्लित हुए। इस कार्यक्रम का परिचय सत्र का संचालन गीतांजली मंडल, आशोचक के प्रमुख डा. ए.के. राॅय तथा श्री दिलीप कुमार ने संयुक्त रूप से उपस्थित मुख्य अतिथि एवं अतिथियों के स्वागत के साथ परिचय कराया। इस कार्यक्रम में वार्ड नं0 46 के वार्ड पार्षद श्रीमति पूनम ठाकुर भी शामिल होकर उपस्थि अतिथियों एवं बच्चे के समक्ष नेताजी के कार्य पर प्रकाश डाला।

सभी अतिथियों ने बारी-बारी से आशोचक के सभी उपस्थित लगभग 200 छात्रों, कक्षा प्रथम से 5 तक के बच्चे को नेताजी सुभाष चंन्द्र बोस के जीवन वृृत पर आधारित चित्रांकन पुस्तिका का निःशुल्क वितरित किये।
इस कार्यक्रम में भारतीय शिक्षण मंडल, दक्षिण बिहार के प्रांत कार्यकारिणी के श्री बीरेन्द्र गुप्ता (अध्यक्ष), श्री दिनेश मिश्र (उपाध्यक्ष), श्री अरूण कुमार दुबे(विस्तारक), श्री बृजेन्द्र कुमार शर्मा (कार्यालय प्रमुख), श्री रामावतार जी (जिला संयोजक,पटना), सुश्री अम्बालिका (प्रांत टोली शालेय प्रकल्प), श्रीमति डा0 आशा कुमारी राॅय(प्रमुख गीतांजली मंडल), श्री अमितेश कुमार (प्रकाशन प्रमुख), श्री दिलीप कुमार (सदस्य गीतांजली मंडल) दक्षिण प्रांत, आदि पदाधिकारीगण शामिल हुए।

वक्ताओं ने भारतीय शिक्षण मंडल के द्वारा विद्यालय, महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय स्तर पर किये जा रहे अनेक कार्यों का उल्लेख किया। जिसके द्वारा शिक्षा में भारतीयता पुनः स्थापित हो सके। उक्त पदाधिकारीगण ने नेताजी के महान कार्यों की काफी विस्तार से उपस्थित बच्चों को समझाया तथा उन्हे उनके रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित किया।
इसमें आशोचक के ग्रामीणों तथा गीतांजली मंडल के सदस्य रूप में श्री सत्येन्द्र सिंह, बन्टी कुमार विश्वकर्मा, उपेन्द्र राय, ललीत जी, बिट्टु, सोनु, मोनु, किशोर जी तथा जितकर जी शिक्षक आदि लोग उपस्थित हुए।
वितरण समारोह में पटना के जाने-माने शिक्षक तथा बुक बैंक एवं धार्मिक बुक के संयोजक श्री सुधीर कुमार ने बताया की बुक बैंक मे कोई भी दान स्वरूप दे सकते और वहाँ से कोई भी गरीब बच्चा निःशुल्क लेकर पढ़ सकते है।

धार्मिक बुक बैंक में कोई भी बुजुर्ग सिर्फ फोन करके मंगा सकते है और फिर पढ़ लेने के बाद वापस लौटा सकते है, जो निःशुल्क है। विशेश गणमान्य अतिथियों में श्री विनय कुमार सिंह, श्री जय बनर्जी, श्री वी. के. सिन्हा शिक्षा विद् तथ समाजसेववी के रूप में श्री रधुवीर प्रसाद यादव, रंजीत कुमार जी आदि लोगों ने सभी ने विचार रखें
इस कार्यक्रम का समापन तथा धन्यवाद ज्ञापन गीतांजली मंडल के प्रमुख डा. ए.के. राॅय के द्वारा सभी उपस्थित अतिथियों, गीतांजली मंडल के सदस्यों, ग्रामीणों तथा कार्यक्रम के सफल आयोजन में सहयोग करने वाले अन्य लोगों धन्यवाद तथा आभार प्रकट किया गया।

Related posts

Leave a Comment