पटना। एआईएमआईएम के 5 विधायकों में से 4 विधायक राजद में शामिल हो गये हैं। एआईएमआईएम के टिकट पर बिहार के अमौर से अख्तरुल इमान, बायसी से सैयद रुकनुद्दीन अहमद, कोचाधामन से मो इजहार असफ ी, जोकीहाट से शाहनवाज आलम और बहादुरगंज से मो अंजार नईमी ने जीत हासिल की थी।
अख्तरुल इमान को छोड़ ओवैसी के चारों विधायक अब आरजेडी में शामिल हो गये हैं। अख्तरुल इमान अब भी एआईएमआईएम के साथ हैं। ओवैसी के चारों विधायकों के आरजेडी में शामिल होने के बाद राजद बिहार की सबसे बड़ी पार्टी बनकर सामने आई है। ओवैसी के चारों विधायकों के आरजेडी में शामिल होने के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सभी का स्वागत और अभिनंदन किया। वही चारों विधायकों ने राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी का आशीर्वाद लिया।
मीडिया से बातचीत करते हुए तेजस्वी ने कहा कि हमारा दल मजबूत हुआ है और इनकी घर वापसी हुई है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि देश के हालात को देखते हुए इनलोगों ने यह फैसला लिया है। राजद के नए विधायकों ने राजद सुप्रीमों से भी आशीर्वाद लिया है। यह बड़ी खुशी की बात है कि फि र से इन्होंने पुराने घर में वापसी की है। ओवैसी की पार्टी के चारों विधायकों ने एक ही स्वर में कहा कि अभी जो देश के हालात है उसे देखते हुए हमलोगों ने यह फैसला लिया है अब हम सब मिलकर महागठबंधन को और मजबूत करेंगे।