बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ मूल मधुबनी का आज 15 वां स्थापना दिवस मधुबनी के सभागार में बहुत ही धूमधाम से मनाया गया।
स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर जयनगर अनुमंडल शिक्षक संघ के अध्यक्ष के रूप में डॉक्टर धनिक लाल यादव को अनुमंडल अध्यक्ष बनाया गया। साथ ही नए अनुमंडल अध्यक्ष ने अपने वक्तव्य में कहा कि आने वाला हर एक दिन मैं शिक्षक हित में काम करता रहूंगा। किसी भी शिक्षक साथियों को किसी तरह की समस्याएं हो वह निसंकोच जयनगर लदनियां और बासोपट्टी प्रखंड के सभी शिक्षक से मैं निवेदन करूंगा की आप अपनी समस्या को मेरे सामने रखें और मैं आपके कामों के प्रति खरा उतरूंगा।
उन्होनें कहा कि साथी यह संगठन मात्र एक संगठन है । जिला में शिक्षक हित के लिए काम करने के प्रति तत्पर रहते हैं इसलिए मैं तमाम जिला टीमों को हार्दिक अभिनंदन करता हूं स्वागत करता हूं आज के स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर अनुमंडल अध्यक्ष धनिक लाल यादव ने कहा किसी भी हाल में मैं शिक्षक के प्रति उनके कामों के प्रति पूरी ईमानदारी के साथ करने के लिए तैयार हूं और रहूंगा ।सभी साथी से निवेदन आप इस संगठन के प्रति अपनी भावना को बनाए रखें।
मधुबनी से संतोष कुमार शर्मा की रिपोर्ट