पूर्व केन्द्रीय मंत्री देवेन्द्र यादव की पार्टी का राजद में विलय

पटना। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव तथा प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द सिंह के समक्ष समाजवादी जनता दल डेमोक्रेटिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री देवेन्द्र प्रसाद यादव एवं लोहिया यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक कुमार यादव, पूर्व मंत्री महेन्द्र नारायण यादव, पूर्व विधायक रामकुमार यादव, शोभा कान्त मंडल, प्रदेश अध्यक्ष मो0 औसाफ लड्डन, मधुबनी जिला परिषद के अध्यक्ष संजय यादव सहित अन्य समाजवादी नेताओं के नेतृत्व में बिहार के सभी जिलों से उपस्थित जिलाध्यक्ष, राष्ट्रीय एवं प्रान्तीय पदाधिकारी सहित हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय जनता दल में विलय की घोषणा की और सभी लोगों को पार्टी का सदस्यताए टोपी एवं गमछा देकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव के द्वारा सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि डॉ0 राम मनोहर लोहिया जी की जयंती के अवसर पर हम उन्हें नमन करते हैं। तेजस्वी ने कहा कि हमने लोहिया जी या कर्पूरी जी के साथ रहकर समाज सेवा या राजनीति नहीं की लेकिन हमने अपने पिता से उनके संस्मरण को सुना और उन दोनों नेताओं के कार्यशैली को अपने पिता के सानिध्य में रहकर सीखा और देखा कि वो किस तरह से लोहिया जी और कर्पूरी जी के विचारों का समावेश करके चुनौतियों का सामना करते रहे जो अब यह देखने को नहीं मिलता है।

आज की राजनीति में विचार, नीति और सिद्धांत का कोई लेना देना नहीं है। समाजवादियों ने संघर्ष और आन्दोलन के माध्यम से ही सत्ता प्राप्त की है। लेकिन कुछ लोग समाजवादी होते हुए भी अपने विचारों को परित्याग करके सिर्फ  कुर्सी की चिंता में काम करते हैं और कैसी सरकार चला रहे हैं यह सभी को पता है। उनको नफरत फैलाने वाले लोगों के साथ खड़ा होने में मजा मिल रहा है क्योंकि उनकी राजनीति सिर्फ सत्ता के लिए है। समाजवादी विचार धारा पर चलने वाले लोग अब बिरले ही मिलते हैं लेकिन फि र भी हमें वैसे लोगों को जोड़कर चलना होगा जो गरीबों, शोषितों, वंचितों की लड़ाई जमीनी सतह पर लड़ रहे हैं।

इन्होंने कहा कि समय और जनता की मांग पर शरद जी और देवेन्द्र जी जैसे लोहिया और कर्पूरी जी के विचारों पर चलने वालों ने साथ जुड़कर सामाजिक न्याय की धारा को मजबूती प्रदान की है। सब लोगों के साथ मिलजुलकर हमें आगे बढऩा है। राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द सिंह ने कहा कि मिलजुलकर समाजवाद की विचारधारा को आगे बढ़ायेंगे और शोषित, पीडि़त जनता की आकांक्षाओं को पूरा करेंगे। एक नई उम्मीद के साथ लोग जुड़ रहे हैं जिसे सभी को मिलकर आगे बढ़ाना है क्योंकि समाजवादियों के बिखराव के कारण ही आज दंगाई देश की राजनीति में आगे बढ़े हैं। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने कहा कि समाजवादी आन्दोलन के सभी साथी जुड़ रहे हैं इससे बिहार और देश में बदलाव की स्पष्ट दिशा दिख रही है। इसे हमें मिलजुलकर आगे बढ़ाना है।

राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुलबारी सिद्दिकी ने कहा कि देवेन्द्र जी हमेशा गरीबों की लड़ाई लड़ते रहे हैं और इन्होंने सामाजिक न्याय की ताकतों को मजबूती प्रदान की है। राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक ने कहा कि इनके आने से पार्टी में नये और पुराने लोगों का समन्वय बनेगा जिससे समाजवादी विचारधारा को आमजनों तक पहुंचाने में सहायता मिलेगी। पूर्व केन्द्रीय मंत्री देवेन्द्र प्रसाद यादव ने कहा कि लालू प्रसाद के सामाजिक न्याय की धारा को तेजस्वी प्रसाद यादव मजबूती से आगे बढ़ा रहे हैं। इनमें क्वालिटी है, काबिलियत है और आम जनता का इनके नेतृत्व पर स्वीकार्यता भी है। जो आने वाले समय में इनके नेतृत्व में भाजपा और जदयू के अहंकार की सत्ता को उखाड़ फेकेगा। इस अवसर पर राजद के अन्य नेता भी उपस्थित थे तथा समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *