इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर और मशहूर कमेंटेटर रॉबिन जैकमैन की मौत, 75 साल की उम्र में हुआ निधन

क्रिकेट के मशहूर कमेंटेटर और इंग्लैंड के पूर्व गैंदबाज रॉबिन जैकमैन का निधन 75 वर्ष की उम्र में हो गया। इंग्लैंड के लिए चार टेस्ट और 15 वनडे इंटरनेशनल मैच खेल चुके थे. जैकमैन ने 1966 से 1982 के बीच 399 फर्स्ट क्लास मैचों में 1402 विकेट लिए। संन्यास के बाद वह दक्षिण अफ्रीका में कमेंटेटर बन गए थे। उनके निधन की खबर सुनकर दुनियाभर के प्रशंसक काफी सदमे में हैं। जैकमैन कमेंटरी में अपने खास अंदाज के लिए पहचाने जाते थे।

उन्होंने अपने क्रिकेट काल में 15 एकदिवसीय मैच खेले इसमें 54 रन बनाए। वहीं गेंदबाजी की बात करें तो वनडे मैचों में 14 तो टेस्ट मैचों में 17 विकेट झटके थे। टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम सबसे बेस्ट प्रदर्शन 141-5 था। आईसीसी ने भी रॉबिन जैकमैन के निधन पर शोक व्यक्त किया। और कहा कि “महान कमेंटेटर और इंग्लैंड के पूर्व गेंदबाज रॉबिन जैकमैन की मृत्यु के बारे में जानकर हमें दुख हुआ है, जिनका 75 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। इस कठिन समय में क्रिकेट की दुनिया उनके परिवार और दोस्तों के साथ है।”

1974 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले जैकमैन ने आखिरी मैच 1983 में खेला था। हालांकि, उनके प्रथम श्रेणी करियर की शुरुआत 1966 में हुई थी और वे इसके बाद से 1982 तक क्रिकेट खेले थे। रॉबिन जैकमैन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ मार्च 1981 में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था। सोशल मीडिया पर दुनिया भर के फैंस उनको श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

Related posts

Leave a Comment