बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी से उनके क्षत्रे में नक्सलियों ने पोस्टर लगाये हैं | पोस्टर में जीतन राम से कई प्रश्न पूछे गए हैं गया के इमामगंज थाना क्षत्रे के गुरिया बाज़ार में भाकपा माओवादियों ने मांझी से यह सवाल किया कि वे महादलित जाति से आते हैं , फिर उनका चरित्र सामन्ती -पूंजीवादी में क्यों बदल गया | साथ ही उन्होंने यह भी पूछा कि बजरंग दल , विश्व हिन्दू परिषद और शिव सेना जो लगातार दलितों पर हमले करते आए हैं उनका समर्थन क्यों कर रहे हैं |ज्ञात हो कि मांझी इमामगंज विधान सभा क्षेत्र के प्रतिनिधि भी हैं | गया का इमामगंज लम्बे समय से नक्सलियों के प्रभाव में रहा है |