मोबाइल नंबर शेयर कर सुशील मोदी ने लगाया आरोप, राजद सुप्रीमो ने कहा- कल हमलोग इसको गिरा देंगे, तुम साथ दो

बिहार में विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव से एक दिन पहले सियासी गहमागहमी बढ़ गई है. भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने मोबाइल नंबर शेयर करते हुए जेल में सजा काट रहे राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर आरोप लगाया कि वह फोन कर एनडीए विधायकों को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि लालू एनडीए विधायकों को मंत्री बनाने तक का ऑफर दे रहे हैं.

लालू प्रसाद यादव का भाजपा विधायक ललन पासवान के साथ बातचीज का एक ऑडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ऑडियो वायरल होने के बाद भाजपा विधायक ललन पासवान ने स्वीकार किया है कि राजद सुप्रीमो से फोन पर उनकी बात हुई है.

ललन पासवान ने कहा कि जब हमने बताया कि मैं पार्टी का एक विधायक हूं और ऐसा कैसे कर सकता हूं, तो उन्होंने कहा कि तुम्हें कुछ नहीं करना है, तुम मतदान के दिन कोरोना का बहाना बना कर सदन में अनुपस्थित हो जाओ. ललन पासवान ने कहा कि मैं उस वक्त सुशील मोदी के साथ था और उन्हें ये सारी बातें बतायी. संयोग से सारी बातें फोन में रिकॉर्ड हो गयी और वह आप सब के सामने है.
सुशील मोदी ने अपने ट्वीट में मोबाइल नंबर 8051216302 का जिक्र करते हुए कहा कि इस नंबर से विधायकों को फोन आए हैं. उन्होंने दावा किया कि इस नंबर की सत्यता की पुष्टि करने के लिए जब फोन किया तो सीधे लालू यादव ने कॉल रिसिव किया.

पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा, “लालू प्रसाद से मैंने बातचीत भी की और उन्हें कहा कि ऐसी गंदी हरकत न करें. विधायकों को तोड़ने की कोशिश कहीं से भी उचित नहीं है और इस कोशिश में आप कामयाब नहीं होंगे. उनकी मंशा कभी भी सफल नहीं होने वाली है.”

चारा घोटाला मामले में लालू प्रसाद पर झारखंड में कुल पांच मामले चल रहे हैं. इनमें से चार मामलों में उन्हें सजा मिल चुकी है.

Related posts

Leave a Comment