Breaking news: पूर्व अटॉर्नी जनरल सोली सोराबजी का निधन, 91 साल की उम्र में ली आखरी सांस

नई दिल्ली. देश के पूर्व अटॉर्नी जनरल सोली सोराबजी (Soli Sorabjee) का आज (30 अप्रैल) निधन हो गया है. वह 91 साल के थे. सोराबजी पहले 1989 से 1990 तक अटॉर्नी जनरल रहे थे। इसके बाद उन्होंने 1998 से 2004 तक यह जिम्मेदारी निभाई। बता दें कि सोली सोराबजी का पूरा नाम सोली जहांगीर सोराबजी था। कई दिनों से उनकी तबीयत खराब चल रही थी. सोराबजी को कोरोना संक्रमण था या नहीं, फिलहाल इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है. परिवार की तरफ से अभी तक कोई बयान नहीं जारी किया गया है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *