रामनवमी को लेकर डीएम ने महावीर मंदिर में की समीक्षा बैठक

पटना। रामनवमी 2022 के अवसर पर पटना जंक्शन स्थित महावीर मंदिर परिसर में रामनवमी को लेकर एक समीक्षात्मक बैठक की। बैठक में महावीर मंदिर न्यास समिति के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने कहा कि रामनवमी पर हर वर्ष दो करोड़ लोग यहां पूजा करने आते है जो अयोध्या के बाद सवॢधिक भीड़ होती है। उन्होंने जिला प्रशासन से मजबूत बैरकेडिंग चाक चौबंद सुरक्षा की मांग की है।

डीएम डा चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि इस वर्ष 9 अप्रैल की रात्रि मे से10 अप्रैल के अपराहन तक श्रद्घालुओं के भीड़ रहने की संभावना है। वहीं पटना जंक्शन के न्यू मार्केट दुकानदार संघ द्वारा मंदिर जाने वाले मार्ग में गढ्ढïा होने की बात कर तत्काल भरने की मांग की गयी है। रामनवमी के दिन ही यूपीएससी की सीडीएस परीक्षा के आयोजित होने के कारण जिला प्रशासन से विशेष सहयोग की मांग की गयी है।

जामा मस्जिद प्रबंधन समिति के सदस्यों ने बताया कि हर वर्ष रामनवमी का त्योहार बड़े ही सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाया जाता है। मंदिर प्रबंधन एवं मस्जिद प्रबंधन के सदस्य एक दूसरे का पूर्ण सहयोग करते है। एसएसपी ने बताया कि 10 अप्रैल को सीडीएस की परीक्षा होने के कारण विशेष सर्तकता बरतने पर जोर दिया गया है। बैठक में सिटी एसपी मध्य, ट्रैफिक एसपी, नगर आयुक्त, अपर नगर आयुक्त सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *