मधुबनी: जिला के जयनगर के विद्यानगर कमलारोड में आईटी कैरियर स्टेप्स का उद्घाटन जयनगर के प्रखंड प्रमुख सचिन सिंह नगर पंचायत के अध्यक्ष कैलाश पासवान और बेलही पश्चिमी पंचायत के मुखिया मदन हजरा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।इस कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर किया गया।इस अवसर पर जयनगर प्रखंड प्रमुख सचिन सिंह ने कहा कि जयनगर शहर के लिए आईटी कैरियर स्टेप्स बहुत बड़ी उपलब्धि हैं।जहाँ आपको शिक्षा के साथ रोजगार में मिलेगा।इस कोर्स को आप जयनगर में ही रहकर कर सकते हैं।इस अवसर पर आईटी कैरियर स्टेप्स के निर्देशक धर्मदेव चौधरी ने कहा कि हमारे संस्था में 10+2 के बाद बीसीए, बीएससी आईटी, एमसीए, एमएससी आईटी का कोर्स कराया जायेगा।साथ ही कोर्स पूरा करने के करने के बाद जॉब की 100 प्रतिशत गारंटी है.
इस कोर्स को करने लिए अब लोगो पटना, दिल्ली ,कोटा जाने की जरूरत नही हैं।कम खर्च में अपने शहर जयनगर में ही रहकर कर सकते है।इस अवसर पर विष्णुदेव चौधरी ने कहा कि आत्म निर्भर भारत बनाने का सपना पूरा होगा और खुद को आत्म निर्भर के माध्यम से कई तरह के व्यवसायी कर सकते हैं। यह पहली संस्था हैं जो शिक्षा के बाद 100 प्रतिशत रोजगार भी देगी।इस मौके पर प्रखंड प्रमुख सचिन सिंह, मुख्य पार्षद कैलाश पासवान, मुखिया संघ के अध्यक्ष मदन हाजरा, बेलही दक्षिणी पंचायत के पंचायत समिति सदस्य मनोज चौधरी, विष्णुदेव चौधरी, महिला काॅलेज के प्राचार्य प्रोफेसर जुगत लाल सिंह ,आईटी के डायरेक्टर धर्मदेव चौधरी,अनिरुद्ध ठाकुर,डॉ नीलकमल सहित कई प्रोफेसर , शिक्षक, अभिभावक व छात्रगण , गणमान्य लोग मौजूद थे।
मधुबनी से संतोष कुमार शर्मा कि रिपोर्ट