पटना। पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने बढ़ती मंहगाई पर तीखी प्रतिक्रया दी और कहा कि केंद्र सरकार की नीति गरीब एवं माध्यम वर्ग विरोधी है। लगातर मंहगाई की मार से जनता त्रस्त है। रसोई का बजट लगातर बढ़ता जा रहा है। आमदनी बढ़ाने की दिशा मे सरकार की कोई दिलचस्पी नहीं है।
सरकार मूल्य नियंत्रण मे पूरी तरह से विफ ल है। खासकर मध्यम वर्ग के लोग मंहगाई से बेहाल हैं। रोजाना पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस के दाम बढ़ रहे हैं। अब जीएसटी काउंसिल ने अनब्रांड प्रीपैक्ड अनाज पर 5 प्रतिशत का जीएसटी टैक्स लगा कर गरीबों के पेट पर लात मारा है। 80 प्रतिशत लोग अनब्रांडेड अनाज और प्री पैक्ड अनाज खरीदा करते है और इसका उपयोग अपने रसोई मे करते है।
उन्होंने कहा कि इतना ही नहीं दूध, दही, पनीर, झांझ, चावल, दाल, सुजी, मैदा और अन्य खाद्य सामग्री को भी आजादी के 75 साल मे पहली बार टैक्स के दायरे मे लाया गया है। ऐसा किये जाने से खाद्य सामग्रियों का मूल्य बेतहाशा बढ़ेगा आम लोगो का पॉकेट ढीला होगा। राबड़ी देवी ने कहा कि सरकार मूल्य नियंत्रण की दिशा मे ठोस कदम उठाए। दवाओं का दाम भी लगातार बढ़ता जा रहा है।