पटना। डीएम पटना डॉ चन्द्रशेखर सिंह एवं एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने बकरीद के अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण हेतु दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की है।
उन्होंने कहा कि सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी संयुक्त जिलादेश में वर्णित निर्देशों का अक्षरश: अनुपालन करेंगे। डीएम डॉ सिंह व एसएसपी श्री ढिल्लो ने कहा कि असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखें। सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल को क्रियाशील रखें तथा अफवाहों का त्वरित खंडन करें।
बकरीद के अवसर पर गाँधी मैदान में नमाजियों का आगमन पैदल किसी भी गेट से होगी तथा वाहन के साथ आने वाले नमाजियों के वाहनों का प्रवेश गेट नम्बर 5, 7 एवं 10 से होगा। इन वाहनों की पार्किंग गेट नम्बर 5 एवं 7 के बीच बैरिकेडिंग कर की जाएगी। डीएम डॉ सिंह ने गाँधी मैदान में साफ-सफ ाई, पार्किंग, विधि-व्यवस्था, जलापूर्ति, प्रकाश की व्यवस्था सहित सभी आवश्यक व्यवस्था ससमय पूर्ण करने का निदेश दिया है। कार्यपालक अभियंता पीएचईडी, यांत्रिकी अध्यक्ष नमाज ए इदैन कमिटी महमूद आलम से समन्वय स्थापित कर नमाज अदा करने के दिन गाँधी मैदान में चिन्हित स्थलों पर समुचित संख्या में वाटर टैंकर व वाटर एटीएम का प्रबंध करते हुए जलापूर्ति की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।
डीएम डॉ0 सिंह व एसएसपी श्री ढिल्लो के नेतृत्व में बकरीद के अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण हेतु प्रशासन पूर्णत: प्रतिबद्ध है। विधि व्यवस्था के मद्देनजर जिले में 282 दो सौ बिरासी स्थानों पर दण्डाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। इनके साथ सशस्त्र बल तथा लाठी बल को भी लगाया गया है। संवेदनशील स्थानों पर अत्याधिक सतर्कता बरती जाएगी। पटना सदर अनुमंडल में 78 स्थानोंए पटना सिटी अनुमंडल में 57 स्थानों, दानापुर अनुमंडल में 31 स्थानों, बाढ़ अनुमंडल में 55 स्थानों, मसौढ़ी अनुमंडल में 38 स्थानों तथा पालीगंज अनुमंडल में 23 स्थानों पर दण्डाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। सभी प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी अपने अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर नमाज के दिन 5 बजे सुबह निश्चित रूप से पहुँच जाएंगे तथा वहाँ कार्यक्रम के शांतिपूर्ण ढंग से समाप्ति तक मुस्तैद रहेंगे।
डीएम डॉ सिंह व एसएसपी श्री ढिल्लो ने कहा है कि अफ वाह फैलाने वालों के विरूद्ध त्वरित एवं कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जिला प्रशासन द्वारा जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। इसकी दूरभाष संख्या 0612-2219810, 2219234 है। आवश्यकतानुसार जिला नियंत्रण कक्ष तथा पुलिस नियंत्रण कक्ष पटना से भी दूरभाष सं डायल 100, 9470001389 पुलिस हेल्प लाईन पर सम्पर्क स्थापित किया जा सकता है।