लालू जी के बेहतर स्वास्थ्य के लिए कार्यकर्ताओं ने मांगी दुआएं

पटना। राष्ट्रीय जनता दल के पंचायती प्रकोष्ठ के प्रवक्ता इकबाल अहमद एवं राजद महिला नेत्री नसीमा जमाल के नेतृत्व में पटना हाई कोर्ट स्थित दरगाह हजरत शाह जलाल शहीद रामातुल्ला एलआई के मजार पर चादर पोशी करके राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद के सलामती एवं सेहत का दुआ मांगा गया।

जिसमें बड़ी संख्या में राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ता एवं नेता उपस्थित हुए और सभी ने लालू जी के बेहतरी के लिए दुआएं मांगी इससे पहले मदरसों एवं मस्जिदों में जुम्मा के नमाज के बाद दुआ कराई गई। मजार पर दुआ मांगने वाले लोगों में भाई अरुण, प्रमोद कुमार सिन्हा, सरदार रंजीत सिंह, उपेंद्र चंद्रवंशी, मनोज यादव ओम प्रकाश चौटाला नीरज राय, मोहम्मद तनवीर, मोहसिन रजा, फ ारूक रजा, राजा खान, पूर्णिया जिला अध्यक्ष शब्बीर अहमद प्रमुख थे।

इन लोगों ने लालू जी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की एवं मजार पर मन्नते भी मांगी मन्नते में कहा गया कि लालू जी जब स्वस्थ होकर आएंगे तो बैंड बाजा के साथ मजार पर आकर पुन: चादर पोशी की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *