सुबह 5 बजे से ही शुरू हुई फॉगिंग, प्रतिदिन 3 पालियों में गाडिय़ां निकलने का निर्देश

पटना। पटना नगर निगम द्वारा शहर के विभिन्न इलाकों में सुचारू रूप से फ ॉगिंग करवाई जा रही है लेकिन अब प्रतिदिन तीन पालियों में फ ॉगिंग की जाएगी।

नगर आयुक्त द्वारा सभी कार्यपालक पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि प्रथम पाली में सुबह 5 से 10 बजे तक, दूसरी पाली में 10 से 2 बजे एवं तीसरी पाली में दोपहर 2 से 8 बजे तक फ ॉगिंग की जाएगी। नगर आयुक्त द्वरा स्वयं सुबह 5 बजे पाटलिपुत्रा अंचल में सभी फ ॉगिंग गाडयि़ों को रवाना किया गया।

इस दौरान सभी अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी, जोनल, सीएसआई, एसआई सहित नगर के कर्मी मौजूद रहे। एक साथ 5 बजे सुबह सभी वार्डों में फ ॉगिंग की गई। पटना नगर निगम द्वारा शहर के विभिन्न वार्डों में रोस्टर बनाकर फ ॉगिंग की जाएगी। सभी अंचलों में कार्यपालक पदाधिकारियों को यह निर्देश दिया जा रहा है कि वह अपनी निगरानी में ही फ ॉगिंग की गाडिय़ों को रवाना करें।

इसके साथ ही जिन इलाकों में डेंगू के मामले है वहां विशेष रूप से फ ॉगिंग करवाया जा रहा है। पटना नगर निगम द्वारा मंगलवार को तीन अलग अलग पालियों में हैंड फ ॉगिंग के 36 एवं मशीन से फ ॉगिग के लिए 43 टेंपो को भी निकाला गया। पटना नगर निगम द्वारा दोपहर एक बजे एक साथ सभी अंचल से एंटी लार्वा की टीम को भी रवाना किया गया। जो शहर के सभी वार्डों में केमिकल का छिड़काव करेंगे।

प्रतिदिन यह टीम अपने वार्डों में एंटी लार्वा का छिड़काव कर रही है। इसके साथ ही आमजनों की शिकायतों के लिए भी स्पेशल टीम रखी गई है। जो कि किसी भी तरह का कंप्लेन आने पर जाएगी। पटना नगर निगम द्वारा कुल 87 टीम निकाली गई।

Related posts

Leave a Comment