बिहार में बाढ़ का सितम जारी, अभी तक 110 लोगों की गई जान

बाढ़ से बुधवार को भी कोई राहत नहीं मिली है. राज्यों में 110 और लोगों की मौत हो गई।

आपदा प्रबंधन विभाग से बुधवार को प्राप्त जानकारी के मुताबिक, बिहार के 12 जिलों – शिवहर, सीतामढी, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, मधुबनी, दरभंगा, सहरसा, सुपौल, किशनगंज, अररिया, पूर्णिया एवं कटिहार – में अब तक 110 लोगों की मौत हुई है जबकि 46 लाख 83 हजार से अधिक की आबादी प्रभावित हुई है।
