बाढ़ पीडि़त परिवारों को मिले बेहतर गुणवता युक्त भोजन-डीएम

पटना। जिलाधिकारी ने धनरूआ प्रखंड अंतर्गत राजकीय मध्य विद्यालय साईं में संचालित सामुदायिक रसोई का निरीक्षण किया तथा भोजन ग्रहण कर रहे लोगों से फीडबैक प्राप्त किया तथा हालचाल जाना। जिलाधिकारी ने भोजन की गुणवत्ता कायम रखने तथा प्रभावित परिवारों को आवश्यक सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया। राजकीय मध्य विद्यालय साईं प्राथमिक विद्यालय सेवदह, पंचायत भवन दौलता, प्राथमिक विद्यालय कुसवन में सामुदायिक रसोई से लोगों को खाना दिया जा रहा है। जिलाधिकारी ने मौके पर उपस्थित अनुमंडल पदाधिकारी मसौढ़ी को पीडित परिवारों के लिए सामुदायिक किचन का सुचारू संचालन करने तथा आवश्यकतानुसार विस्तार करने का भी निर्देश दिया।

जिलाधिकारी ने पीडित परिवारों को हर संभव मदद करने का भरोसा दिया। उन्होंने जिला कृषि पदाधिकारी को फसल क्षति का सर्वेक्षण एवं आकलन कर सूची तैयार करने का निर्देश दिया। इनके लिए अंचलवार कृषि समन्वयक को सक्रिय एवं तत्पर कर सूची तैयार करने का निर्देश दिया ताकि फ सल क्षति के अनुरूप मुआवजा राशि का भुगतान किया जा सके। जिलाधिकारी ने चनाकी गांव में तटबंध के किनारे स्थित परिवारों की सूची तैयार करने का निर्देश अंचलाधिकारी धनरूआ को दिया ताकि प्रति परिवार 6 हजार की राशि दी जा सके। इसके अतिरिक्त अंचल के अन्य बाढ़ प्रभावित छूटे हुए परिवारों की भी सूची अविलंब अद्यतन कर तैयार अवस्था में रखने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी एवं सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को एलर्ट मोड में रहने तथा गांव के जनप्रतिनिधियों से सीधा संपर्क बनाए रखने एवं हर संभव मदद करने का सख्त निर्देश दिया है।

श्वेता / पटना

Related posts

Leave a Comment