क्या है “फ्लैशबैक” ? मनीश वर्मा द्वारा रचित पुस्तक का हुआ विमोचन

सम्राट होटल में रविवार को मनीश वर्मा की फ्लैशबैक किताब का विमोचन हुआ। मनीश वर्मा आयकर विभाग में कार्यरत हैं।
यह किताब उन दिनों की यादों को दर्शाता है, जो वक्त लोगों ने अपने परिवार और दोस्तों के साथ बिताया है। गांव की यात्रा और उनसे जुड़े बातों को याद दिलाती है।
उन्होंने किताब के कुछ अंश पढ़कर भी सुनाए । उन्होंने बताया कि ब्लॉग के रूप में शुरू हुआ एक सफर ने कब और कैसे मनु कहिन के बाद फ्लैशबैक का रूप ले लिया, पता ही नहीं चला।
गौरतलब है कि यह उनकी दूसरी किताब हैं। इस मौके पर शहर कई बुद्धिजीवियों और अधिकारी मौजूद थे।
इस मौके पर मुख्य अतिथि,
मुख्य सूचना आयुक्त त्रिपुरारी शरण ( आइ. ए. एस.), विशिष्ट अतिथि वर्तमान में पुलिस महानिदेशक (निगरानी) आलोक राज (आइ. पी. एस.), बिहार गीत के रचयिता कविवर सत्यनारायण और वरीय चिकित्सक सुरेन्द्र कुमार सिन्हा ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर तपेश्वर सिंह स्मृति संस्थान के डॉ. अजय कुमार ने बतौर पाठक फ्लैशबैक पर अपने विचार रखे। आयकर विभाग में ही कार्यरत शाल्मली सिंह धन्यवाद ज्ञापन करते हुए फ्लैशबैक के बारे में विस्तार से चर्चा की।

Related posts

Leave a Comment