देश के विभिन्न क्षेत्र से आये हुए माता जी के अनुवाई बाल्मीकि नगर में अपने अध्यात्म में सभी प्रकार के समस्या से छुटकारा के लिए एकत्रित हुए ।
सेमिनार के आखिरी दिन शिवरात्रि को परम पिता श्री सदाशिव का नाग के स्वरूप में परम पिता श्री सदाशिव की उस जगह पर उपस्थिति को सूक्ष्म रूप से दर्शाने के लिए नाग के रूप में दर्शन देना आदि शक्ति के श्रद्धालुओं को दिव्य आनंद की अनुभूति दे गया। आदिशक्ति निर्मला माता से जुड़ कर हम सब आम जन परम पिता श्री सदाशिव से भी मिल सकते हैं। निर्विकल्पा गॉड्स लव परिवार इस आत्मा और परमात्मा के बीच के प्रेम को प्रगाढ़ और अंतरंग दिव्यता से जोड़कर सत्य की राह प्रस्तुत कराने को दृढ संकल्पित है। आदिशक्ति के श्रृद्धालुओं को दर्शन प्राप्त हुआ