मधुबनी, 29 जनवरी बाल संरक्षण के मुद्दे पर कार्य कर रही प्रथम संस्था ने जिले में कोरोना से प्रभावित 10 परिवार के बीच परिवार के निर्वाहन हेतु गुमटी, सिलाई मशीन, गुमटी के लिए किराना सामान तथा परिवार के पोषण हेतु राशन किट देकर प्रोत्साहित किया।
इस अवसर पर प्रथम संस्था के निदेशक किशोर भामरे ने कहा कि यह हमारे शुरुआती पहल है। यदि कार्यक्रम के अच्छे रेस्पांस आये तो आगे और भी परिवारों के साथ जुड़ने की कोशिश करेंगे। कार्यक्रम में में डालसा के सचिव प्रीतम कुमार बालकल्याण समिति के अध्यक्ष बिंदु भूषण ठाकुर सदस्य मंटू कुमार, जिला चाइल्ड प्रोटेक्शन अफसर गोपाल कुमार सिंह प्रथान के जिला समन्वयक अशोक मोहिते नौशाद आलम, निकेश कुमार समग्र से वरुण कुमार इत्यादि लोग उपस्थित थे।