भोजपुर में शुरु की गयी पहले भारत नेट की शुरुआत

पटना। भारत संचार निगम लिमिटेड के शंकर प्रसाद कार्यभारी मुख्य महाप्रबंधक बिहार दूरसंचार परिमंडल के द्वारा पटना से वीडियो कॉन्फ्रें सिंग के माध्यम से भोजपुर जिला अंतर्गत अगियाव ब्लॉक के पवना ग्राम पंचायत में भारतनेट के पहले कनैक्शन की शुरुआत की गयी।

यह फ ाइबर कनैक्शन भारत नेट उद्यमी योजना के पायलट प्रोजेक्ट के अंतर्गत पूरे देश में चार ब्लॉक को चुना गया था जिसमे बिहार के भोजपुर जिला अंतर्गत अगियाव ब्लॉक के पवना ग्राम पंचायत भी था। पवना ग्राम पंचायत के मुखिया मंतू सिंह ने इसका शुभारंभ किया है। पहले कस्टमर रवि प्रकाश ने बीएसएनएल का धन्यवाद किया और कहा कि वे इससे बच्चों को पढ़ाने मे इस्तेमाल करेंगे।

इस अवसर पर शील प्रिय गौतम, बीएसएनएल के महेंद्र सिंह धाकड़ प्रधान महाप्रबंधक पटना दूरसंचार जिला, संजीव वर्मा महाप्रबंधक योजना बिहार दूरसंचार परिमंडल, रतिश कुमार प्रचालन प्रमुख आरा दूरसंचार जिला एवं उनकी टीम उपस्थित थे।

मुखिया श्री सिंह ने कहा कि इस गाँव मे पहली बार फ ाइबर कनेक्शन आजादी के बाद चालू किया गया। उन्होने कहा कि गाँव के ज्यादा से ज्यादा लोग इस सुविधा का लाभ लेंगे। यह फ ाइबर कनैक्शन भारत नेट उद्यमी योजना के अंतर्गत अगियाव ब्लॉक के 16 ग्राम पंचायत के उपभोक्ताओं को अगले 2 महीने 30 नवम्बर तक मोडेम एवं इन्स्टालेशन मे मिलेगा साथ मे टेलीफाोन सेट भी मिलेगा।

Related posts

Leave a Comment