पटना। पूर्व मध्य रेल के गया रेलवे स्टेशन के यार्ड के पिलीग्रीम साइडिंग में खड़े एक खाली आइसोलेशन कोच में आग लग गयी। आग लगने की सूचना मिलते ही वरिष्ठ उच्चाधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे और तत्काल फायर ब्रिगेड को घटना स्थल बुलाया गया और एक घंटे की मशक्कत के बाद आग को पूरी तरह से बूझा दिया गया ।
पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि आपातकालीन उपयोग के लिए पिछले कुछ महीनों से इस आइसोलेशन कोच को बिल्कुल बंद अवस्था में रखा गया था । घटना के समय इसके अंदर कोई भी व्यक्ति नहीं था।इस घटना में किसी भी प्रकार के अन्य रेल संपत्ति को क्षति नहीं पहुंची है साथ ही किसी भी व्यक्ति को किसी प्रकार का नुकसान नहीं पहुंचा है । घटना की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए गए हैं ।