पटना/दिल्ली, दिनांक: 14 जनवरी 2025,
पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद के दिल्ली स्थित आवास में आज सुबह एक बाहरी कमरे में संभावित शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने की घटना सामने आई। इस घटना में कुछ घरेलू सामानों को नुकसान पहुंचा है।
बुधवार, 14 जनवरी की सुबह करीब 8:05 रवि शंकर प्रसाद के घर में आग की सूचना फायर डिपार्टमेंट को मिली. दिल्ली फायर सर्विस के अनुसार, मौके पर आग बुझाने के लिए तीन गाड़ियां भेजी गई थीं. लगभग 8:30 बजे तक आग पर काबू पा लिया गया.
श्री प्रसाद ने भी सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि घटना के समय वे स्वयं, उनकी पत्नी और पुत्र पटना में मौजूद थे, जिससे किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आग पर काबू पा लिया।
उन्होंने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है और परिवार के सभी सदस्य पूरी तरह सुरक्षित हैं।
रविशंकर प्रसाद के घर में लगी आग, कोई हताहत नहीं
