भारतीय स्टेट बैंक की हसपुरा शाखा का केन्द्रीय वित्तमंत्री ने किया लोकार्पण

औरंगाबाद। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को पटना से औरंगाबाद जिले के हसपुरा प्रखंड में भारतीय स्टेट बैंक की हसपुरा शाखा का ई -लोकार्पण किया। इस दौरान भारतीय स्टेट बैंक के उप प्रबंध निदेशक सुरेन्दर राणा, पटना मंडल के मुख्य महाप्रबंधक के. वि. बंगारराजू, पटना मंडल के महाप्रबंधक (दक्षिण बिहार) रवींद्र कुमार श्रीवास्तव तथा उप महाप्रबंधक अंचल कार्यालय (गया) विश्व रंजन आचार्य भी मौजूद थे। स्टेट बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक अमित कुमार इस दौरान हसपुरा शाखा में उपस्थित थे और उन्होंने बताया कि भारतीय स्टेट बैंक की औरंगाबाद जिले में यह 21वीं शाखा है जो हसपुरा तथा आसपास के 7० गांव को सभी प्रकार की बैंकिग सुविधा प्रदान करेगी। क्षेत्रीय प्रबंधक ने कहा कि भारतीय स्टेट बैंक अपनी गुणवत्तापूर्ण ग्राहक सेवाओं के लिए पहले से ही जनमानस में प्रतिष्ठित है और औरंगाबाद जिले में इसकी 2० शाखाएं दशकों से स्थानीय लोगों को उत्कृष्ट बैंकिग सेवाएं दे रही हैं। हसपुरा शाखा खुलने से इस ग्रामीण क्ष्ोत्र में लोगों को स्टेट बैंक की आकर्षक बैंकिग सेवाएं प्राप्त हो जाएगी। इसकी मांग लंबे अरसे से की जा रही थी। उन्होंने इसके लिए केंद्रीय वित्त मंत्री के प्रति आभार जताया तथा भारतीय स्टेट बैंक प्रबंधन तथा स्थानीय लोगों को भी शुभकामनाएं और बधाई दी। इस मौके पर शाखा प्रबंधक रंजन कुमार, मुख्य प्रबंधक (परिचालन) हिमांशु प्रभाकर एवं सहायक रोहित कुमार भी उपस्थित रहे। विदित हो कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपने दो दिवसीय दौरे के क्रम में पटना आई हुई हैं जहां वे कई कार्यक्रमों में शामिल रही। इसी क्रम में हसपुरा शाखा का ई-लोकार्पण किया गया।

Related posts

Leave a Comment