पटना। राज्य निवार्चन आयोग द्वारा 35 जिलों के 70नगर निकायों तथा 74 नवगठित नगर निकायों में वार्ड गठन का कार्य पूर्ण हो चुका है। जिसमें मतदाता सूची की तैयारी के संबंध में समय सारणी निर्धारित की गयी है।
इस समय सारणी के तहत प्राप्त मतदाता सूची में दावा व आपति निष्पादन संबंधी प्रशिक्षण 26 मई को, प्रारुप का प्रकाशन 28 मई को किया जाएगा। दावा एवं आपति 28 मई से 10 जून तक लिए जाएंगे। दावा व आपति का निष्पादन 4 जून से 16 जून तक होगा। इसके अलावा मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 23 जून को गोगा।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सभी 35 जिलों के 144 नगर निकायों में विधानसभा की मतदाता सूची वार्डवार विखंडन का कार्य पूर्ण कर 28 मई को नगर निकायों की मतदाता सूची का प्रारुप प्रकाशन कर दिया गया है। प्रारुप मतदाता सूचीसंबंधित जिला निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय, संबंधित नगर निकाय का मुख्य कार्यालय, नगर निकाय का अंचल कार्यालय, वार्ड अंतर्गत थाना, वार्ड अंतर्गत डाकघर इसके अलावा राज्य निर्वाचन आयोग की वेबसाईट पर भी उपलब्ध रहेगा।