भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की जाने माने चॉकलेटी स्टार प्रदीप पाण्डेय चिन्टू अपने दमदार अभिनय के कारण अपनी एक अपनी एक अलग ही पहचान बना चुके हैं। इंटरनेट पर उनका गाना आते ही धमाल मचा देता है। पिछले वर्ष की चिन्टू की सफलम फ़िल्म विवाह 2 मे उन्होंने अभिनेत्री अम्रपाली दुबे के साथ बंगाली आइटम सॉन्ग से धमाल मचाने के बाद यह जोड़ी एक बार फिर दर्शकों का मनोरंजन करवाने के लिए तैयार है।
दरअसल, अब इनकी जोड़ी फिल्म ‘लव विवाह डॉटकॉम’ में नजर आने वाली है। आज सुबह 6 बजे फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। फिल्म का ट्रेलर रिलीज होते ही लुक सोशल मीडिया पर खूब वाह वाही लूट रही है । फ़िल्म के ट्रेलर में युवा सुपर स्टार प्रदीप पांडेय चिंटू और भोजपुरी की लोकप्रिय अदाकारा आम्रपाली दुबे एक साथ नजर आ रहे हैं।
दर्शकों को फिल्म का यह ट्रेलर दर्शको को बेहद पसंद आ रहा है। दरअसल, यह पहली बार है जब चिंटू और आम्रपाली एक साथ एक बड़े पर्दे पर मुख्य किरदार में दिखाई देने वाले हैं। इस फिल्म ‘लव विवाह डॉटकॉम’ का लेखक व निर्देशन अनंजय रघुराज किया हैं। निर्देशक इससे पहले ‘पटना से पाकिस्तान’ और ‘मेहंदी लगा के रखना’ जैसी सफल फिल्में भी दे चुके हैं।
फिल्म के निर्माता प्रदीप सिंह और प्रतीक सिंह व कोमल जी है ,वो कहते फ़िल्म ‘लव विवाह डॉटकॉम’ एक बेहतरीन सामाजिक फिल्म है। यह एक ऐसे जोनर की फिल्म है जो हर वर्ग को सिनेमाघरों तक लेकर आएगी। खास बात यह है कि लोग हमारी फिल्म को पूरे परिवार के साथ देख सकेंगे।
बरहाल , इसके सह निर्माता पदम सिंह हैं। फिल्म में संगीत रजनीश मिश्रा का है। जबकि गीत श्याम देहाती, राजेश मिश्रा और आजाद सिंह व पीआरओ सोनू निगम है। फिल्म का ट्रेलर भोजपुरी फिल्मों के प्रसिद्ध म्यूजिक कम्पनी वर्ल्ड वाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी से रिलीज किया गया है।
बताते चले कि प्रदीप पाण्डेय चिन्टू ट्रेलर में लवर वॉय के रूप में दिख रहे है जो स्टूडेंट्स रहते है वही अम्रपाली दुबे के साथ प्यार करने को बेकरार रहते है।दोनों की ट्यूनिंग को ट्रेलर में एक खासे अंदाज़ में फिल्माया गया है।काजल राघवानी स्पेशल गाने पर थिरकते नज़र आयेंगी। हालांकि बाकी कलाकारों में अमित शुक्ला, संदीप यादव, कारण पाण्डेय,संजय यादव,ज्योति पाण्डेय व संजय पांडेय है।