विवादों में फंसी संजय लीला भंसाली की नई फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’, भंसाली और आलिया भट्ट के खिलाफ केस दर्ज

बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर संजय लीला भंसाली एक बार फिर अपनी नई फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ को लेकर चर्चा में हैं. संजय लीला भंसाली की फिल्में बेहद ही शानदार होती हैं, लेकिन अक्सर विवादों में फंस जाती है. अब खबर है कि उनकी फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ विवादों में पेंस गई हैं. दरअसल, फिल्म को लेकर गंगूबाई के परिवार वालों ने संजय लीला भंसाली और आलिया भट्ट के खिलाफ 22 दिसंबर को मुकदमा दायर किया है. इस केस में गंगूबाई के परिवार वालों ने फिल्म की कहानी पर आपत्ति जताई है.

बता दें कि इस मामले पर 7 जनवरी 2021 तक तीनों सेलेब्स को जवाब देने का समय दिया गया है. गौरतलब है कि हुसैन जैदी की किताब ‘माफिया क्वीन्स ऑफ मुंबई’ में गंगूबाई की कहानी है और इसी किताब के आधार पर संजय लीला भंसाली अपनी नई फिल्म का निर्माण कर रहे हैं. फिल्म की शूटिंग इन दिनों मुंबई की फिल्मसिटी में हो रही है. शूटिंग के लिए सेट डिजाइनिंग पर करीब साढ़े छह करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं.

गौरतलब है कि फिल्म में डॉन गंगूबाई की कहानी दिखाई जाएगी और फिल्म में आलिया भट्ट डॉन के किरदार में हैं. गंगूबाई 60 के दशक में मुंबई माफिया का बड़ा नाम थीं. बताया जाता है कि उन्हें पति ने महज पांच सौ रुपए के लिए बेच दिया था. इसके बाद से ही वे वेश्यावृत्ति में लिप्त हो गईं थीं. इस दौरान उन्होंने मजबूर लड़कियों के लिए भी बहुत काम किए.

इस फिल्म में आलिया भट्ट लीड रोल में नजर आने वाली हैं. आलिया इसमें गैंगस्टर का किरदार निभाएंगी. एक्ट्रेस पहली बार ऐसा किरदार निभाने जा रही हैं. वहीं, आलिया, संजय लीला भंसाली के साथ भी पहली बार किसी फिल्म में काम कर रही हैं. फिल्म में अजय देवगन का कैमियो भी देखने को मिलेगा. हालांकि इस फिल्म में अजय देवगन उनके लवर के रोल में नहीं बल्कि मेंटर के रोल में होंगे.

भव्य फिल्मों का निर्माण करने वाले संजय लीला भंसाली इस फिल्म में अलग अलग टाइम जोन दिखाएंगे. फिल्‍म दो अलग-अलग टाइमजोन में सेट है. एक हिस्‍सा विभाजन से पहले का है, वहीं दूसरा भाग आठवें दशक में सेट है. हालांकि उनकी ये फिल्म भी मेकिंग के दौरान ही विवादों में उलझ गई हैं. ऐसे में उन्हें इस फिल्म को पूरा करने में समय लग सकता है. इस फिल्म की रिलीज डेट अभी तक सामने नहीं आई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *