फ़िल्म अभिनेता अमिय कश्यप बने चंदौली डिग्री कॉलेज के प्रधानाध्यापक

भोजपुरी एवम मैथिली फिल्मों के सुप्रसिद्ध अभिनेता अमिय नाथ सिंह उर्फ अमित कश्यप के नाम एक और उपलब्धि जुड़ गई है।समस्तीपुर ज़िले के उजियारपुर प्रखंड स्थित महंथ नारायण दास महाविद्यालय,चंदौली ने अभिनेता अमिय कश्यप को कला संकाय में प्रधानाध्यापक नियुक्त किया है।

महाविद्यालय शासी निकाय के सचिव सह उजियारपुर के पूर्व विधायक दुर्गा प्रसाद सिंह, पोर्ट इंडिया के पूर्व सदस्य शुभचन्द्र मिश्रा, प्रो.सत्यसंध भारद्वाज आदि ने संयुक्त रूप से महाविद्यालय परिसर में उन्हें नियुक्ति पत्र सौंपा।

पूर्व विधायक दुर्गा प्रसाद सिंह ने अभिनेता को महाविद्यालय परिवार का सदस्य बनाते हुए कहा कि अब महाविद्यालय के बच्चों को भी अभिनेता के अनुभव का लाभ मिलेगा और शीघ्र ही यहाँ अभिनय प्रशिक्षण की भी विशेष व्यवस्था की जाएगी ताकि बिहार और ख़ासकर मिथिलांचल क्षेत्र के युवाओं को प्रशिक्षित अभिनेता बनने के लिए कहीं भटकने की आवश्यकता नहीं पड़े।

बताते चलें कि सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ अभिनय कर चुके बॉलीवुड अभिनेता अमिय कश्यप ने चौहर, जट जटिन, गुलमोहर, वास्तुशास्त्र (हिंदी), सईयां ई रिक्शावाला, टूटे न सनेहिया के डोर, तीज, मनवा के मीत (भोजपुरी), लव यू दुल्हिन (मैथिली) सहित दर्जन से ज़्यादा फीचर फिल्मों में प्रमुख भूमिका निभाकर देश दुनिया में बिहार को गौरवांवित किया है।मल्टीप्लेक्स में प्रदर्शित हुई पहली मैथिली फ़िल्म “लव यू दुल्हिन” में अपने अभिनय के कारण इन दिनों देशस्तर में चर्चा के केंद्र में हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *