स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी के लिए बैठक

स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी के लिए बैठ

संजय’विजित्वर’ (हाजीपुर)-आज समाहरणालय स्थित सभागार में अपर समाहर्ता, वैशाली ,जितेंद्र कुमार साह की अध्यक्षता में स्वतंत्रता दिवस (१५अगस्त 2019 )की तैयारी से संबंधित विषयों पर बैठक आयोजित की गई जिसमें जिला प्रशासन के द्वारा विभिन्न विभागों को निर्देश दिए गये ताकि सफलता पूर्वक इस समारोह को मनाया जा सके। इस क्रम में भवन निर्माण विभाग, वैशाली को मुख्य मंच महिला दीर्घा एवं अन्य दर्शक दीर्घा का निर्माण कराने , सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी से स्वतंत्रता सेनानियों की सूची उपलब्ध कराने, नगर कार्यपालक पदाधिकारी को अक्षयवट राय स्टेडियम ,बसावन सिंह इंडोर स्टेडियम सहित शहरों की साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने, जिला शिक्षा पदाधिकारी को ध्वजोत्तोलन के समय राष्ट्रगान के लिए विद्यालय के छात्राओं की सहभागिता सुनिश्चित कराने, अनुमंडल पदाधिकारी ,हाजीपुर को उद्घोषक की व्यवस्था कराने, स्काउट एंड गाइड की टीम को परेड की तैयारी करने तथा परेड को पुरस्कृत करने के लिए टीम का गठन करने का निर्देश दिया गया । उक्त टीम में अपर समाहर्ता वैशाली ,अनुमंडल पदाधिकारी ,हाजीपुर ,भूमि सुधार उप समाहर्ता ,हाजीपुर एवं नजारत उप समाहर्ता, हाजीपुर को नामित किया गया।जिला शिक्षा पदाधिकारी को पुरस्कार वितरण के लिए प्रशस्ति- पत्र की व्यवस्था करने , अनुमंडल पदाधिकारी, हाजीपुर, जिला खेल पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी को 15 अगस्त के दिन दोपहर 1:00 बजे दिन से 3:00 बजे दिन तक प्रशासन बनाम आम नागरिक के बीच फैंसी फुटबॉल मैच का आयोजन की व्यवस्था करने, उप विकास आयुक्त एवं जिला जन-संपर्क पदाधिकारी ,वैशाली को वीडियोग्राफी एवं फोटोग्राफी का प्रबंध कराने का निर्देश दिया गया ।संध्या 5:00 बजे से रात्रि 8:00 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा इसके लिए जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी ,हाजीपुर की अध्यक्षता में टीम का गठन किया गया। कलाकारों के चयन के लिए अनुमंडल पदाधिकारी ,हाजीपुर, जिला शिक्षा पदाधिकारी , जिला जन-संपर्क पदाधिकारी एवं जिला खेल पदाधिकारी को नामित किया गया। अवर निबंधक, हाजीपुर को कार्यक्रम में प्रयुक्त टेबुल ,कुर्सी आदि की व्यवस्था करने तथा नगर कार्यपालक पदाधिकारी ,हाजीपुर को साउंड एंड लाइट की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया। जिला शिक्षा पदाधिकारी को प्रभात फेरी एवं कलाकारों का प्रशस्ति पत्र की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया। अनुमंडल पदाधिकारी, हाजीपुर एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ,हाजीपुर को 15 अगस्त के दिन विधि व्यवस्था के संपूर्ण प्रभार का दायित्व दिया गया। उक्त बैठक में जिला भू- अर्जन पदाधिकारी ,वकील प्रसाद सिंह, सहायक पुलिस अधीक्षक सह- अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ,हाजीपुर महेंद्र कुमार बसंत्री,सामान्य शाखा प्रभारी, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, हाजीपुर, परितोष कुमार ,अनुमंडल पदाधिकारी, हाजीपुर ,संदीप शेखर प्रियदर्शी, अनुमंडल पदाधिकारी ,महुआ ऋषि पाण्डेय, जिला शिक्षा पदाधिकारी, समर बहादुर सिंह, जिला जन-संपर्क पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार चौधरी सहित जिले के अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment