आगामी पूजा त्यौहार के अवसर पर यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए उनकी सुविधा हेतु 01696/01695 आनंद विहार टर्मिनस-सहरसा-आनंद विहार टर्मिनस तथा 09642/09641 आनन्द विहार टर्मिनस-दरभंगा- आनंद विहार टर्मिनस, फेस्टिवल स्पेशल का परिचालन निम्नवत् किया जायेगा । इन गाड़ियों में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा।
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि
1. 01696 आनन्द विहार टर्मिनस-सहरसा पूजा विशेष गाड़ी 30 अक्टूबर, 2021 को आनन्द विहार टर्मिनस से 14.00 बजे प्रस्थान कर मुरादाबाद से 17.38 बजे, बरेली से 19.20 बजे, सीतापुर से 22.55 बजे, दूसरे दिन गोरखपुर जं0 से 04.35 बजे, छपरा से 07.25 बजे, हाजीपुर से 08.40 बजे, मुजफ्फरपुर से 09.45 बजे, समस्तीपुर से 10.40 बजे, बरौनी से 11.55 बजे, बेगूसराय से 12.22 बजे, खगड़िया से 12.55 बजे तथा सिमरी बख्तियारपुर से 13.42 बजे प्रस्थान कर सहरसा 14.30 बजे पहुंचेगी।
2. 01695 सहरसा-आनन्द विहार टर्मिनस पूजा विशेष गाड़ी 31 अक्टूबर, 2021 को सहरसा से 18.30 बजे प्रस्थान कर सिमरी बख्तियारपुर से 18.57 बजे, खगड़िया से 19.52 बजे, बेगूसराय से 20.20 बजे, बरौनी से 21.00 बजे, समस्तीपुर से 22.05 बजे, मुजफ्फरपुर 23.00 बजे, हाजीपुर से 23.55 बजे, दूसरे दिन छपरा से 01.20 बजे, गोरखपुर से 04.30 बजे, सीतापुर से 10.10 बजे, बरेली से 13.27 बजे तथा मुरादाबाद से 15.15 बजे छूटकर आनन्द विहार टर्मिनस 18.15 बजे पहुचंेगी । इस गाड़ी में सामान्य द्वितीय श्रेणी के 11, शयनयान श्रेणी के 05, कुर्सीयान के 02 तथा एसएलआर के 02 कोच सहित कुल 20 कोच लगाये जायेगे।
3. 09642 आनन्द विहार टर्मिनस- दरभंगा पूजा विशेष गाड़ी 30 अक्टूबर, 2021 को आनन्द विहार टर्मिनस से 00.30 बजे प्रस्थान कर मुरादाबाद से 03.43 बजे, बरेली से 05.08 बजे, लखनऊ से 08.45 बजे, गोरखपुर से 14.20 बजे, नरकटियागंज से 17.10 बजे, रक्सौल से 18.00 बजे तथा सीतामढ़ी से 19.40 बजे प्रस्थान कर दरभंगा 21.05 बजे पहुॅचेगी।
4. 09641 दरभंगा-आनन्द विहार टर्मिनस पूजा विशेष 30 अक्टूबर, 2021 को दरभंगा से 23.00 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन सीतामढ़ी से 00.15 बजे, रक्सौल से 02.30 बजे, नरकटियागंज से 03.20 बजे, गोरखपुर से 06.45 बजे, लखनऊ से 13.05 बजे, बरेली से 16.37 बजे, तथा मुरादाबाद से 18.35 बजे छूटकर आनन्द विहार टर्मिनस 21.40 बजे पहुॅचेगी। इस गाड़ी की संरचना में शयनयान श्रेणी के 16, साधारण श्रेणी के 05 तथा एसएलआर के 02 कोच सहित कुल 23 कोच लगाये जायेगे।
आगामी पूजा त्यौहार के अवसर पर यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए उनकी सुविधा हेतु 01696/01695 आनंद विहार टर्मिनस-सहरसा-आनंद विहार टर्मिनस तथा 09642/09641 आनन्द विहार टर्मिनस-दरभंगा- आनंद विहार टर्मिनस, फेस्टिवल स्पेशल का परिचालन निम्नवत् किया जायेगा । इन गाड़ियों में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा।
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि
1. 01696 आनन्द विहार टर्मिनस-सहरसा पूजा विशेष गाड़ी 30 अक्टूबर, 2021 को आनन्द विहार टर्मिनस से 14.00 बजे प्रस्थान कर मुरादाबाद से 17.38 बजे, बरेली से 19.20 बजे, सीतापुर से 22.55 बजे, दूसरे दिन गोरखपुर जं0 से 04.35 बजे, छपरा से 07.25 बजे, हाजीपुर से 08.40 बजे, मुजफ्फरपुर से 09.45 बजे, समस्तीपुर से 10.40 बजे, बरौनी से 11.55 बजे, बेगूसराय से 12.22 बजे, खगड़िया से 12.55 बजे तथा सिमरी बख्तियारपुर से 13.42 बजे प्रस्थान कर सहरसा 14.30 बजे पहुंचेगी।
2. 01695 सहरसा-आनन्द विहार टर्मिनस पूजा विशेष गाड़ी 31 अक्टूबर, 2021 को सहरसा से 18.30 बजे प्रस्थान कर सिमरी बख्तियारपुर से 18.57 बजे, खगड़िया से 19.52 बजे, बेगूसराय से 20.20 बजे, बरौनी से 21.00 बजे, समस्तीपुर से 22.05 बजे, मुजफ्फरपुर 23.00 बजे, हाजीपुर से 23.55 बजे, दूसरे दिन छपरा से 01.20 बजे, गोरखपुर से 04.30 बजे, सीतापुर से 10.10 बजे, बरेली से 13.27 बजे तथा मुरादाबाद से 15.15 बजे छूटकर आनन्द विहार टर्मिनस 18.15 बजे पहुचंेगी । इस गाड़ी में सामान्य द्वितीय श्रेणी के 11, शयनयान श्रेणी के 05, कुर्सीयान के 02 तथा एसएलआर के 02 कोच सहित कुल 20 कोच लगाये जायेगे।
3. 09642 आनन्द विहार टर्मिनस- दरभंगा पूजा विशेष गाड़ी 30 अक्टूबर, 2021 को आनन्द विहार टर्मिनस से 00.30 बजे प्रस्थान कर मुरादाबाद से 03.43 बजे, बरेली से 05.08 बजे, लखनऊ से 08.45 बजे, गोरखपुर से 14.20 बजे, नरकटियागंज से 17.10 बजे, रक्सौल से 18.00 बजे तथा सीतामढ़ी से 19.40 बजे प्रस्थान कर दरभंगा 21.05 बजे पहुॅचेगी।
4. 09641 दरभंगा-आनन्द विहार टर्मिनस पूजा विशेष 30 अक्टूबर, 2021 को दरभंगा से 23.00 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन सीतामढ़ी से 00.15 बजे, रक्सौल से 02.30 बजे, नरकटियागंज से 03.20 बजे, गोरखपुर से 06.45 बजे, लखनऊ से 13.05 बजे, बरेली से 16.37 बजे, तथा मुरादाबाद से 18.35 बजे छूटकर आनन्द विहार टर्मिनस 21.40 बजे पहुॅचेगी। इस गाड़ी की संरचना में शयनयान श्रेणी के 16, साधारण श्रेणी के 05 तथा एसएलआर के 02 कोच सहित कुल 23 कोच लगाये जायेगे।