‘फेसबुक’ का पक्षपात’ इस विषय पर ‘ऑनलाइन’ विशेष परिसंवाद का आयोजन !

भारत में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता होते हुए ‘फेसबुक’ दमन करते हुए केवल हिन्दू कार्यकर्ता तथा हिन्दू संगठनों को फेसबुक पेज बंद कर रहा है। दूसरी ओर हिंसक कार्य करनेवाले आतंकवादी और उनके आतंकवादी संगठन के ‘फेसबुक पेजेस’ खुलकर विषैला प्रचार कर ही रहे हैं। हिन्दूबहुल देश में हिन्दुआें की आवाज दबाने का संतापजनक कृत्य ‘फेसबुक’ ने आरंभ किया है। हिन्दूविरोधी ‘फेसबुक’ का यह पक्षपात उजागर करने के लिए हिन्दू जनजागृति समिति द्वारा सितंबर 2020 को रात्रि 8.30 से 9.30 बजे ‘चर्चा हिन्दू राष्ट्र की’ इस विशेष परिसंवाद माला में ‘फेसबुक का पक्षपात : हिन्दुओं के ‘पेज’ बंदआतंकियों के चालू !’ इस विषय पर ‘ऑनलाइन’ विशेष परिसंवाद आयोजित किया गया है। अतः अधिकाधिक हिन्दू यह कार्यक्रम देखें तथा ‘फेसबुक’ के इस पक्षपात का निषेध करेंऐसा आवाहन हिन्दू जनजागृति समिति ने किया है। 

इस ‘विशेष परिसंवाद’ में ‘फेसबुक’ ने हाल ही जिनका पेज बंद किया हैवे भाजपा के तेलंगाना के विधायक और प्रखर हिन्दुत्वनिष्ठ टीराजासिंह, ‘सोशल मीडिया’ के अभ्यासक अभिनव खरेसर्वोच्च न्यायालय के अधिवक्ता तथा ‘हिन्दू फ्रंट फॉर जस्टिस’ के प्रवक्ता अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन और सनातन संस्था के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीचेतन राजहंस सम्मिलित होनेवाले हैं। यह कार्यक्रम हिन्दू जनजागृति समिति के ‘हिन्दूजागृति’ इस ‘यूट्यूब’ चैनल द्वारा तथा www.hindujagruti.org जाल से सीधा प्रसारित किया जानेवाला है।


यह कार्यक्रम देखने के लिए लिंक :
Youtube.com/HinduJagruti
www.hindujagruti.org

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *