एडवे मीडिया सर्विसेज ने श्रद्धालुओं को पिलाया चाय, बांटे पूजन सामग्री

 

पटना : आस्था के महापर्व छठ के अवसर पर एडवे मीडिया सर्विसेज द्वारा जेठूली घाट किनारे छठ व्रतियों के बीच पूजन सामग्री का वितरण किया गया। इसके साथ ही एडवे की टीम द्वारा घाट पर विभिन्न स्टालों के माध्यम से श्रद्धालुओं को निःशुल्क चाय भी पिलाया गया।
इस अवसर पर उपस्थित एडवे मीडिया सर्विसेज के निदेशक मनोज कुमार ने कहा कि आज हमनें सैक्रों लोगों के बीच चाय और पूजन सामग्री का वितरण किया है। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य उन सभी छठ व्रतियों को पूजन सामग्री उपलब्ध कराना है जो इस महापर्व पर पूजन सामग्री खरीदने में असमर्थ हैं। ऐसे लोगों को पूजन सामग्री उपलब्ध कराना पुण्य का काम है। ऐसा करने से छठ माँ की कृपा सदैव हम सब पर बनी रहेगी। मनोज कुमार ने लोगों से छठ घाट के आस – पास के इलाके को साफ – सुथरा रखने तथा लोकआस्था के इस महापर्व को बंधुता, सद्भावना के साथ मानाने की अपील की। मौके पर अभिषेक आर्या, चंदन चंद्रवंशी, चिंटू कुमार, रंधीर साव, संजय साव, गनर शर्मा, अतिक्ष, अक्षित, सहित एडवे मीडिया सर्विसेज से जुरे अन्य लोग उपस्थित रहे।

Related posts

Leave a Comment