चेहरे की रंगत सुधारने के लिए आजमाएं ये घरेलू नुस्खे

मूंग की दाल चेहरे की त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होती है। इसका फेस पैक तैयार करके आराम से उपयोग कर सकते हैं। सप्ताह में दो- तीन बार इसका उपयोग करने से चेहरे की रंगत एकदम साफ हो जाती है।

कई बार धूप और धूल में अधिक घूमने से चेहरे की रंगत बिगड़ने लगती है। ऐसे में चेहरे की त्वचा का ध्यान रखना बहुत जरूरी है नहीं तो यह दिन-ब-दिन और भी खराब हो जाती है। मूंग की दाल का इस्तेमाल करके आप अपने चेहरे की त्वचा की खोई रंगत पा सकते हैं। साथ ही आप अपने चेहरे को फिर से दमकता और चमकता हुआ बना सकते हैं। आइए जानते हैं किस तरह से मूंगदाल के फेस पैक तैयार किए जा सकते हैं।

विज्ञापन

सामग्री-

मूंग की दाल और दूध

विधि-

मूंग की दाल को रातभर दूध में भिगोकर रख दें और सुबह इसका दरदरा पेस्ट पीस लें और इसे चेहरे पर लगाएं। इस पैक को लगाकर आधे घंटे के लिए रहने दें। जब यह सूख जाए तो इसे धो लें और सूखे कपड़े से इसे साफ कर लें।

सामग्री-

मूंगदाल, बादाम का तेल और शहद

विधि-

थोड़ी मूंगदाल रात में पानी में भिगोकर रख दें। कुछ दिनों बाद पीसकर उसका पेस्ट बना लें। इस पेस्ट में शहद और बादाम का तेल मिला लें। इस पैक को चेहरे पर लगाएं और 15 से 20 मिनट के लिए रहने दें और जब ये सूख जाए तो इसे ठंडे पानी से धो लें। इस पैक को सप्ताह में दो बार चेहरे पर जरूर लगाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *